कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव तथा नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भ्रामक बयान देकर हिमाचल प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आकर दो नए कार्यों का शिलान्यास करने के लिए तो वह सीएम का धन्यवाद करते हैं लेकिन इसके साथ ही जो बात उन्होंने कही कि पिछले 6 महीनों के दौरान प्रदेश को केंद्र से 6000 करोड रुपए की सहायता मिली है यह भ्रामक बयान है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि यह नीति आयोग के माध्यम से आई राशि है या कोई विशेष सहायता का पैकेज हिमाचल को मिला है । उन्होंने बताया कि मेरी सूचना के अनुसार विभागीय स्कीमों का पैसा 19 सौ करोड़ रुपए ही अभी तक प्रदेश को मिला है जबकि 5 अन्य जिलों में सिंचाई की योजना के लिए जो 700 करोड रुपए मिलना था वह अभी तक नहीं आया है ।उन्होंने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि अपने भाषण में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 6 महीने में 6000 करोड़ की राशि लाकर उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया तथा इससे पहले के सीएम इसके बारे में कुछ नहीं कर पाए यह उचित नहीं है । उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बारे में स्पष्टीकरण देने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों मार्च महीने में हुए राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में हेलीकॉप्टर उड़ाए जाने के मामले को लेकर भी ठाकूर ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है । उन्होंने कहा कि बिना टेंडर के और बिना सिविल एविएशन की स्वीकृति के इस हेलीकॉप्टर को 10 दिन बिलासपुर में उड़ाया गया इसके पीछे सरकार का क्या हाथ रहा यह भी बताया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती तो उसका कौन जिम्मेदार होता यही नहीं 7- 8 मिनट की उड़ान के जो पैसे वसूले गए वह भी अधिक थे। ठाकुर ने कहा कि मेला कमेटी पूरी तरह से इस हेलीकॉप्टर को लाने वाली कंपनी पर मेहरबान हो गई थी कि इसे जहां मुफ्त जगह उपलब्ध करवाई गई वहीं इसकी सुरक्षा में पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया । उन्होंने बताया कि जब होमगार्ड और पुलिस ने अपने खर्चे का बिल इस कंपनी से मांगा तो इस कंपनी ने उसे देने से इंकार कर दिया । ठाकुर ने कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे । उनके साथ पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव संदीप सांख्यान भी उपस्थित थे।