• Tue. Dec 16th, 2025

हत्या के आरोपी के यहाँ भाजपा की कार्यसमिति की बैठक

ByJanwaqta Live

Aug 6, 2018

मेरठ : उत्तर प्रदेश भजपा के नेता किस कदर गिर गए है और पैसों की खातिर ये भी नही देख रहे कि जो स्थान प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के लिए निर्धारित किया है वो 302,120 बी जैसे हत्यारे डॉ अतुल भटनागर की सुभारती यूनिवर्सिटी है जिस पर उत्तराखंड में भी सेकड़ो बच्चो का भविष्य अंधकार में कर देने का आरोप है व उत्तर प्रदेश में 35 क्रिमिनल ,धोखाधड़ी के मुकदमे व उत्तराखंड में भी 420,467,468,471 में मुकदमे दर्ज है और ऊपर से गृह मंत्री राज नाथ सिंह इसका उदघाटन करने पहुचेंगे ।

सी बी आई कर चुकी 302,120 बी में आरोप पत्र दाखिल

यदि भाजपा इस नक्शे कदम पर चलेगी और वो भी 2019 की रणनीति का निर्धारण ऐसी जगह होगा तो जनता के बीच क्या संदेश जाएगा । आपको बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने यहां क्रिमिनल केस नंबर 34131/12 निर्णय दिनाक 3.11.2015 में आरोप पत्र स्वीकार करते हुए अंतरिम जमानत निरस्त कर दी थी जिसके खिलाफ हत्या आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है व उत्तराखंड हाई कोर्ट से भी 420,467,468,471 आदि संगीन धाराओं में जमानत पर है अभी 20 जुलाई 18 को ही सुप्रीम कोर्ट ने रिट संख्या W P (C ) 571/18 में इसको अपने आर्डर में फ्रॉड कहा है

ईश्वर इस कार्यसमिति में शामिल होने वाले व इसका स्थान निर्धारण करने वालो को सदबुद्धि दे व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी को इसे रोकने की शक्ति प्रदान करे जिससे कि 2019 में भाजपा का गलत प्रचार करने का एक बड़ा मुद्दा विपक्ष को न मिल जाये ।

source : voice of nation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *