• Sat. Nov 23rd, 2024

ग्रामीण विकास विभाग को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच पुरस्कार

Byjanadmin

Sep 11, 2018

ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने आज बताया कि हिमाचल प्रदेश को विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत ग्रामीण विकास में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पांच पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में सम्पूर्ण प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार तथा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना में अभिनव कार्यों के लिए द्वितीय पुरस्कार तथा आधार से जोड़ने व रूपांतरण में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि कुल्लू जिले के बंजार विकास खण्ड की तांदी ग्राम पंचायत को मनरेगा में बेहतर कार्य करने के लिए सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत तथा नाहन विकास खण्ड की जीआईएस परिसम्पत्ति पर्यवेक्षक अतिका अग्रवाल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *