रा.व.मा.पा. हरिपुर में 67 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण
जनवक्ता ब्यूरो सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने छात्रों का आह्वान किया है कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों को नियमित समय दें ताकि मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर देश की बेहतर सेवा कर सकें। डॉ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत सोलन विकास खंड की ग्राम पंचायत हरिपुर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 34वीं खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में उपस्थित खिलाड़ियों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने इससे पूर्व विद्यालय में लगभग 67 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय मंे अन्य भवन के निर्माण तथा अन्य आवश्यकताओं को शीघ्र शिक्षा मंत्री से उठाया जाएगा।
डॉ. सैजल ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मानसिक एकाग्रता, नियमित व्यायाम एवं परिश्रम आवश्यक है। यह सभी हमें विभिन्न खेल खेलकर आसानी से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों में प्रतिभा विद्यमान होती है और उस प्रतिभा को पहचानकर आज के छात्र न केवल सफलता का सर्वोच्च शिखर प्राप्त कर सकते हैं अपितु देश के विकास में मुख्य सहायक भी बन सकते हैं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि शिक्षा एवं खेलों के साथ-साथ अपने देश, प्रदेश तथा परिवार के संस्कारों को भी अपनाएं।
उन्होंने इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों और टीमों को बधाई दी और आशा जताई कि इनके प्रदर्शन से अन्य भी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने विजूताओं को पुरस्कृत भी किया।
डॉ. सैजल ने कहा कि ग्राम पंचायत हरिपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में बेहतर सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए शीघ्र ही एक नई योजना पर कार्य शुरू होगा। इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जन स्वासथ्य विभाग को निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरिपुर में महिला मण्डल भवन के निर्माण के लिए समुचित धनराशि उवलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सचिव अमर सिंह परिहार, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, ग्राम पंचायत हरिपुर के प्रधान पंकज, ग्राम पंचायत पट्टा बरौरी की प्रधान प्रोमिला कौशल, ग्राम पंचायत जाडली की प्रधान लीला ठाकुर, ग्राम पंचायत कक्कड़ हट्टी की प्रधान सरस्वती, जिला परिषद सदस्य सत्या कौशल, बीडीसी सदस्य ऊषा, विद्यालय प्रबन्धन समिति के प्रधान दुर्गा सिंह ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कसौली के अध्यक्ष वीरेन्द्र, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष खुर्शीद, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अध्यापक तथा खिलाड़ी उपस्थित थे।