शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा सरकारी प्रतिनिधियों के साथ संभावित उद्यमियों के साथ वन-टू-वन बैठक का आयोजन शिमला में किया गया। इस दौरान वर्धमान समूह के प्रबंध निदेशक संचित जैन, हीरो समूह के अभिषेक मुंजल तथा भरत गोयल, साईमन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश वर्मा, बल्क ड्रग के प्रबंधक निदेशक राजीव गोयल, निदेशक राहुल गोयल तथा वाणिज्यिक प्रमुख अंकुर गोयल, आईएमटी इण्डस्ट्रीज एसोसियेशन फरीदाबाद के अध्यक्ष पीजेएस सरना, एग्रो प्रोसेसिंग सेक्टर के लिए प्रेरणा सोनी व शोभित गुप्ता, सौर पैनल के चेयरमैन हरिष अग्रवाल, कोल्ड चेन, स्मार्ट सिटी तथा जल विद्युत परियोजनाओ के लिय डेलमोर एवं आवल समूह के प्रबंध निदेशक अमित कपूर, क्रिमिका फूड पार्क के प्रबंध निदेशक डॉ. एसएस परमार ने मुख्यमंत्री ने मुलाकात की। इन सभी औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों ने राज्य में विभिन्न क्षेत्र में उद्योगों के विस्तार व नये उद्योग लगाने के संबंध में चर्चा की और उद्योगों के लिए जरूरी ढांचागत सुविधाओं सहित अन्य पहलूओं पर भी बात-चीत की।