• Tue. Dec 16th, 2025

पांच दिनों में दो हजार लोगों का जांचा गया स्वास्थ्य: अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

Sep 19, 2018

सांसद मोबाईल स्वास्थ्य यूनिट का मिला लाभ

बिलासपुर-
सासंद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा पिछले पांच दिनों की अल्पावधि में दो हजार से भी अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा लोगों को निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। यह जानकारी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर स्थित बस अडडे के समीप स्थापित सांसद स्वास्थ्य सेवा शिविर में दी। उन्होंने कहा कि सासंद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा प्रतिदिन 300 से 400 रोगियों की स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ डेंगू तथा विभिन्न बीमारियों का निरीक्षण किया जा रहा है जिसमें अभी तक 50 से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज हुए है। उन्होंने बताया कि मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन द्वारा अब तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बीस हजार से भी अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है तथा विभिन्न बीमारियों की निशुल्क उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को घर-द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए ताकि उन्हें दूर दराज के स्वास्थ्य केन्द्रो के चकर न लगाने पड़े और सुगमता से उनके स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें निशुल्क दवाईयां प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि डेंगू रोग के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है तथा स्कूलों बच्चों व शिविर में आए हुए रोगियों को पम्फलेट भी बांटे जा रहे है ताकि डेंगू के बड़ते हुए प्रकोप को रोका जा सके। उन्होंने स्थानीय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि डेंगू रोग की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने श्रमिक बाबा नाहर टैक्सी यूनियन के कार्यालय के लिए दो लाख रूपए व एक सी.सी.टी.वी कैमरा देने की घोषणा की तथा उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से टैक्सी स्टैंड के लिए भूमि चिन्ह्ति करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर 19 हजारवीं व 20 हजारवीं स्वास्थ्य सेवा लाभार्थियों को स्मृति चिन्ह् भेंट करके सम्मानित भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *