
शिमला। हिमाचल सरकार ने शनिवार को राज्य भर में बसों के किराए में बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया। सरकार ने साधारण बसों के लिए 1.12 से 1.75 रुपए और डीलक्स बसों के लिए 1.37 से 2.12 रुपए प्रति किलोमीटर का रेट तय किया है।
इससे पहले सरकार ने प्रायवेट ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के बाद उनकी मांग को देखते हुए 6 रुपए प्रति किलोमीटर का न्यूनतम किराया तय किया था। लेकिन नोटिफिकेशन में साधारण बस का प्रति किलोमीटर किराया सपाट सड़कों के लिए 1.12 रुपए और पहाड़ी सड़कों के लिए 1.75 रुपए किया गया है। इसी तरह डीलक्स बसों के लिए प्रति किलोमीटर किराया सपाट सड़कों के लिए 1.37 रुपए और पहाड़ी सड़कों के लिए 2.12 रुपए किया गया है। एसी और वॉल्वो बसों के लिए प्रति किलोमीटर किराया सपाट सड़कों के लिए 2.74 रुपए और पहाड़ी सड़कों के लिए 3.62 रुपए किया गया है।
प्रायवेट ट्रांसपोर्टर खुश
हिमाचल प्रदेश प्रायवेट बस ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पराशर ने हिमाचल अभीअभी को कहा, ‘हमें सरकार के नोटिफिकेशन और बढ़े हुए किराए पर कोई ऐतराज नहीं है। पांच साल बाद सरकार ने किराया बढ़ाया है। अगर एकदम से किराया बढ़ेगा तो लोगों में गुस्सा पैदा होना लाजिमी है।’ पराशर ने यह भी कहा कि परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने 12 सितंबर को सुंदरनगर के रेस्ट हाउस में किए गए वादे को निभाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने चरणबद्ध रूप से किराया बढ़ाने की बात कही है। इसके अलावा एसोसिएशन ने परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव से आग्रह किया है कि डीजल के दाम बढ़ने को देखते हुए किराया बढ़ाने का एक फॉर्मूला तय किया जाए। इस पर काम हो रहा है।
