
बिलासपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 7अक्टूबर को पूरे हिमाचल प्रदेश में स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है । जिला बिलासपुर में यह प्रतियोगिता 20 परीक्षा केंद्रो में होने जा रही जिसमें लगभग 3500 विद्यार्थी भाग लेने जा रहे हैं। यह प्रतियोगीता 11 बजे शुरू होगी और 12:30 बजे तक चलेगी l बढ़ चढ़कर छात्रों ने इस प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण करवाया Iयह जानकारी विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकित वशिष्ठ ने दी इस प्रतियोगिता में हिमाचल में प्रथम द्वितीय और तृतीय विद्यार्थियों को 25000,15000 औऱ 11000 के पुरस्कार औऱ 5000 के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे l जिला स्तर पर 5100,3100,2100 प्रथम ,द्वितीय और तृतीय और 1100 के पांच पुरस्कार दिए जाएंगे l स्कूल स्तर पर भी प्र थम रहने वाले विद्यार्थी को सम्मानित किया जाएगा l जिला बिलासपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्र इस प्रकार हैं एस वी एम स्कूल छात्र बिलासपुर,एस वी एम छात्रा बिलासपुर ,दो परीक्षा केंद्र घुमारवीं,ऋषिकेश,गेहड़वीं,झंडुत्ता,बरठीं,भटेड,भराड़ी, हटवाड़,कुठेड़ा,बरमाणा,घागस,ऋषि मार्कण्डेय स्कूल,शिवालिक स्कूल,मलोखर, कोठीपुरा,स्वारघाट, नैना देवी परीक्षा केंद्रों में रहेगी lआज इस परीक्षा के पंजीकरण का अंतिम दिन था । अंकित वसिष्ठ ने बताया कि इस तरह के अनेक कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद करवाती रहती है और आने वाले समय में भी करवाएगी
