स्कूली बच्चों व कर्मचारियो को छुट्टी ही करनी पड़ी
जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
बागा सीमेंट उद्योग में कुछ दिनों के अंतराल के बाद शुरू हुआ ढुलान कार्य मंगलवार को लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया। फैक्टरी से क्लिंकर लाद कर निकले सैंकड़ो ट्रकों के चलते शालूघाट से भड़ेत्तर तक ट्रैफिक जाम हो गया । इसके चलते मंगलवार को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों व कर्मचारियो को एक तरह से छुट्टी ही करनी पड़ी। इस जाम में जहां कर्मचारी और छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी वहीँ इस जाम में कुछ मरीज भी फंसे ! जाम में फंसे दो मरीजों को लोगो ने पीठ पर उठाकर वहां से निकाला । गौरतलब है कि बागा सीमेंट उद्योग में बीते करीब एक सप्ताह से उत्पादन बंद था। इसके चलते ढुलान कार्य भी नहीं हो रहा था। चूंकि ढुलान में जुटे ट्रकों की पार्किंग के लिए कोई उचित ठिकाना नहीं है, लिहाजा इस अवधि के दौरान शालूघाट से भड़ेत्तर तक सड़क के दोनों ओर ट्रक कतारों में खड़े रहे। गत सोमवार सुबह 11 बजे व दोपहर बाद करीब चार बजे ढुलाई के लिए डिमांड हुई। देखते ही देखते सैकड़ों ट्रक फैक्टरी के भीतर प्रवेश कर गए। लोडिंग के बाद देर शाम उसी अनुपात में गाड़ियां बाहर भी निकलीं, जिसके चलते शालूघाट से साई खारसी व भड़ेत्तर तक ट्रैफिक पूरी तरह से जाम होकर रह गया। रात भर ट्रक जाम में फंसे रहे। ट्रैफिक जाम की सूचना मिलने पर खारसी चौकी से पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन पुरजोर प्रयासों के बावजूद वे यातायात बहाल नहीं करा पाए। मंगलवार सुबह भी स्थिति जस की तस थी। ऐसे में स्कूल-कालेज के छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों के साथ ही अन्य लोगों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। न तो विद्यार्थी और न ही कर्मचारी अपने गंतव्य तक पहुंच पाए। बीमारी के चलते पंचायत के दो लोगों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया जाना था, लेकिन उन्हें लेकर जा रहे वाहन भी जाम में फंस गए। ।मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से शिमला जाने वाले लोग भी कई घंटे जाम में फंसे रहे। एसडीएम व बीडीओ सदर भी जाम में फंसे रहे.। पुलिस के कड़े प्रयासों से दोपहर करीब 12 बजे तक यातायात बहाल हो पाया। तब कहीं जाकर गाड़ियों ने धीरे-धीरे सरकना शुरू किया।

