जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर के धौलरा मंदिर में चल रहे शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा की 8वीं सांस्कृतिक संध्या को भजन संध्या के रूप में आयोजित किया गया। शारदोत्सव में वीरवार को संध्या के समय माता की विशेष महानवमी आरती हुई। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी शारदोत्सव में भाग लेने के लिए दुर्गाष्टमी को देर शाम बिलासपुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नड्डा ने संध्याकालीन पूजा में भाग लिया। इस संध्या पर उत्तरप्रदेश के भजन सम्राट प्रवीण ङ्क्षसह व कविता ङ्क्षसह ने अनूप जलोटा के भजन गाकर इस संध्या को चार चांद लगा दिए। उन्होंने ‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन ’, ‘जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो चाहे राम’जैसे भजनों को सुनाकर उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी शारदोत्सव में
भाषा एवं संस्कृति विभाग के सौजन्य से इस संध्या पर उत्तरक्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला के माध्यम से महाराष्ट्र व ज मू-कश्मीर के कलाकारों ने भी अपने-अपने राज्य की लोक संस्कृति की बेहतरीन छटा अपनी प्रस्तुतियों से बिखेरी। महाराष्ट्र के कलाकारों ने प्रसिद्ध लावणी नृत्य व कश्मीर के कलाकारों ने रफ डांस की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस भजन संध्या पर घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग व झंडूता विधायक जे.आर. कटवाल ने मु यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इस संध्या का शुभारंभ किया। समारोह में एस.पी. बिलासपुर अशोक कुमार, दिल्ली से आईं डा. शिष्टा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। मु यातिथियों व विशिष्ट अतिथियों को विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डा. मल्लिका नड्डा ने माता की चुनरियां भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

