• Fri. Jan 30th, 2026

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना बेहतर कदम: जे.आर कटवाल

Byjanadmin

Oct 20, 2018

योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं

646 कामगारों को विभिन्न योजना के तहत किया गया लाभान्वित

गृहिणी के तहत 110 पात्र महिलाओं को बांटे निशुल्क गैस कनेक्शन


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर

विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे आम जन को जागरूक करने के लिए बीडीओ कार्यालय परिसर झंडूता में सम्बन्धित विभागों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जे.आर कटवाल ने की। इस अवसर पर झंडूता विधानसभा क्षेत्र से सम्बन्धित लोगो को श्रमिक हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत कार्य करने वाले 646 कामगारों को विभिन्न योजना के तहत लाभान्वित किया गया।
विधायक जे.आर कटवाल ने 26 श्रमिकों को इंडक्शन हिटर, 297 को सोलर लैंप, 321 श्रमिकों को 9 लाख 63 हजार रूपए की शिक्षा सहायता, एक श्रमिक को विवाह सहायता के लिए 25 हजार और एक श्रमिक को मृत्यु एवं अंतिम संस्कार सहायता के लिए 60 हजार रूपए की राशि सहायतार्थ रूप में वितरित की। गृहिणी सुविधा योजना के तहत 110 पात्र महिलाओं को निशुल्क गैस कुनेक्शन वितरित किए। अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना के तहत 2 पात्र व्यक्तियों को एक लाख रूपए की राशि, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के तहत एक पात्र व्यक्ति को 40 हजार रूपए, 103 पात्र लाभार्थियों को अनुवर्ती (सिलाई मशीन) और विधवा पुर्नविवाह योजना के तहत एक पात्र लाभार्थी को 50 हजार रूपए, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 पात्र लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार रूपए तथा बेटी है अनमोल योजना के तहत 13 पात्र लाभार्थियों को 1 लाख 34 हजार रूपए और 23 लाभार्थियों को 1 लाख 17 हजार 300 रूपए मुख्यमंत्री राहत राशि के रूप में वितरित किए गए।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हर परिवार के पास गैस कुनेक्शन उपलब्ध हो इसके लिए सरकार ने गृहिणी सुविधा योजना को आरम्भ किया है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनकी सेहत की सुरक्षा और स्वच्छ ईंधन का उपयोग बढ़ाने के लिए यह योजना शुरू की गई है। योजना के तहत गरीब परिवारों की महिलाओं को निशुल्क एल.पी.जी कुनेक्शन वितरित किए जा रहे है। इससे खाना पकाने के लिए लकड़ी जलाने से पैदा होने वाले धुएं के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव होगा। उन्होंने कहा कि प्रदुषण में कमी लाना भी इस योजना का एक लक्ष्य है।
उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में यह एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण पग है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की जाएगी तथा अस्पताल में भर्ती होने के समय लाभार्थी अपनी पुष्टि के लिए अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तथा पंजीकृत मोबाइल नंबर दिखाकर सुविधा का लाभ उठा सकेगें।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पंजीकृत कामगारों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पतिध्पत्नी एवं परिवार के तीन सदस्यों के स्वास्थ्य कवर के तौर पर चिन्ह्ति अस्पतालों में 30 हजार तक की निशुल्क ईलाज करवाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगारों को चिकित्सा सहायता के लिए 10 हजार रूपए और अंतरंग चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए 30 हजार रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कामगारों के बच्चों की शिक्षा के लिए पहली से आठवीं कक्षा तक 3 हजार रूपए, प्रतिवर्ष 9वीं से 12वीं की शिक्षा के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष, स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए 10 हजार प्रतिवर्ष, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्क्रम के लिए 15 हजार रूपए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते है। उन्होंने बताया कि कामगार की काम करते समय मृत्यु होने पर 2 लाख रूपए तथा प्राकृतिक मृत्यु पर 1 लाख रूपए की सहायता का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के कामगारों के लिए पैंशन सुविधा भी आरंभ की गई है।
खण्ड विकास अधिकारी विकास शर्मा ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए झंडूता ब्लॉक में चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम झंडूता नवीन शर्मा, मण्डल अध्यक्ष सुभाष मन्साह, महामंत्री दिनेश चंदेल, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, प्रधान ग्राम पंचायत वलघाड़ रचना ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत सूनिहरा कमल चौहान, प्रधान ग्राम पंचायत घराण पूनम, प्रधान ग्राम पंचायत दसलेहडा अशोक, प्रधान ग्राम पंचायत मलराओं मंजूला के अतिरिक्त श्रम अधिकारी प्यारे लाल, सीडीपीओ नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *