• Fri. Jan 30th, 2026

बिलासपुर व्यापार मण्डल कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न

Byjanadmin

Oct 29, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
रविवार को स्थानीय लेक व्यू कैफे में व्यापार मण्डल कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने की। बैठक में व्यापारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। यह जानकारी व्यापरमण्डल के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यकारिणी सदस्यों की 2 लाख रुपये दुर्घटना बीमा करवाने की मुहर लगाई गयी। इसके फार्म जल्द ही व्यापारी वर्ग को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर के बाजार में जितने भी शौचालय है उनके बारे में पहले भी नगर परिषद व सदर एस डी एम को लिखित रूप में व्यापरमण्डल के प्रतिनिधिमंडल दे चुका है। व्यापरमण्डल ने अब जिलाधीश बिलासपुर को इस बाबत ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। बैठक में सदर विधायक से मांग की गई कि हाईड्रोइजिनियरनिंग कॉलेज की कक्षाएं शीघ्र ही बिलासपुर में शुरू की जाए। जिस कारण व्यापारीवर्ग की विकास कार्य मे राहत मिलेगी। बिलासपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वार दिए गए एम्स के कार्य का शुरू होने पर उनका धन्यवाद किया गया। क्योंकि एम्स के आने से बिलापुर में व्यापार बढेगा।इस अवसर पर महासचिव सुरेंद्र गुप्ता, कमलेन्द्र कश्यप, शान अली, तरुण टाडू, नवीन वर्मा, रामलाल, दीपक शर्मा, अनु सौरभ, राज वर्मा, नरेंद्र खना, अमित गुप्ता, अजय चन्देल, क्रीम खान, अर्पण सन्त, टेकचंद सैनी, ललित गुप्ता, प्यारे लाल, दीपक पाटिल, साजिद खान, नवदीप, रामनाथ, जावेद, शैलेन्द्र , अजय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *