जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव विवेक कुमार ने बताया कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 19 नवंबर को शाहतलाई में युवा कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा जोकि 5 दिन की अवधि का होगा । उसमें हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस के पदाधिकारी भाग लेंगे वह इस शिविर में दिल्ली से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता भाग लेंगे । हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष एवं कई विधायक इस प्रशिक्षण शिविर में युवाओं को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के बारे में बताएंगे । आने वाले समय में युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर किस तरह से कार्य करेगी इसके बारे में भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को बताया जाएगा । इस प्रशिक्षण शिविर में पूर्व में रहे युवा कांग्रेस के अध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा व प्रशिक्षण शिविर में वह कांग्रेस के पदाधिकारी गांवों में जाकर लोगों के घरों में भी रुकेंगे तथा वहां पर उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे । उस गांव में श्रमदान भी करेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 100 पदाधिकारी भाग लेंगे । इस प्रशिक्षण शिविर की तैयारियां शुरू कर दी गई है । जल्द ही हिमाचल प्रदेश के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष माननीय मनीष ठाकुर शाहतलाई आकर प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण भी करेंगे।

