• Fri. Jan 30th, 2026

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का छकोह पंचायत में जोरदार स्वागत

Byjanadmin

Oct 29, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का छकोह पंचायत के थारू घाट में अपना अस्पताल की वैन की शुरुआत करने पर जोरदार स्वागत किया गया।उन्होंने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के मेडिकल कैंपो का मकसद ग्रामीण इलाकों के मरीजों को अस्पतालों की भीड़ और परेशानी से निजात दिलवाकर घर द्वार पर स्वास्थ्य लाभ देना है।

ग्रामीणों को यह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद अनुराग ठाकुर की यह पहल और सोच मिसाल बनेगी। क्योंकि किसी भी सांसद ने ऐसे स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत नही की है।इस कैम्प मैं मरीजों को सबसे बड़ी सुविधा मोबाइल वैन के जरिये टेस्ट की दी जा रही है इसमें करीब 40 तरह के टेस्ट मोके पर फ्री हो रहे है जिनके लिए अस्पताल में पैसा ख़र्च करने के रिपोर्ट पर कई चक्र लगाने पड़ते है।पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इतने टेस्ट की सुविधायें सरकारी अस्पताल में मौजूद नही है। कुछ टेस्टो को निजी अस्पताल में करवाने पर 800 से लेकर 20 हजार तक ख़र्च आता है । लेकिन यहां लोगों को इनकी सारी रिपोर्ट फ़्री मैं शाम तक स्वय दी जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए स्तन कैंसर के पता लगाने के लिए विदेश से मशीन भी इस मोबाइल वैन में रखी गयी है।उन्होंने कहा इस वैन में मुख्य दवाओं को भी मुफ्त में दिया जाता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को विस्तार से लोंगो को बताया।
इस से पहले भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर का यह एक अनूठा प्रयास है हमने न तो कभी सुना था कि कोई सांसद अपनी संसदीय क्षेत्र के लिए घर घर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।उन्होंने यहां से मोबाइल वैन लांच करने के लिए सांसद महोदया का धन्यवाद किया। रणधीर शर्मा ने कहा अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के अध्य्क्ष रहते हुए हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बना कर हिमाचल प्रदेश को विश्व के मानचित्र पर लाये और साथ में ऊना, नादौन,बिलासपुर शिमला में भी राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाये। युवाओं को नशे से बचने के लिए अपनी संसदीय क्षेत्र के युवाओं को खेल महाकुंभ का आयोजन किया जो की सरहानीय कदम है इस दौरान दौलत राम ठाकुर ,प्रेम सिंह सत देव,जोगिंदर सिंह,सुरेंद्र भारती ,संत राम कौंडल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *