मरीजो व तीमारदारों के लिए आरंभ हुआ निशुल्क लंगर
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
क्षेत्रीय चिकित्सालय बिलासपुर में आने वाले मरीजों के तीमारदारों के दोपहर के भोजन के लिए मां दुर्गा लंगर समिति की ओर से चलाया जा रहा “लंगर” एक अनुकरणीय पहल है। उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने यह उद्गार मां दुर्गा लंगर समिति द्वारा आरंभ किए जा रहे प्रतिदिन तीमारदारों के लिए लगाए जाने वाले निशुल्क भण्डारे के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सालय में उपचाराधीन मरीजों और उनके तीमारदारों को दोपहर का भोजन उपलब्ध करवाने के लिए की जा रही मां दुर्गा लंगर समिति की व्यवस्था परमार्थ कार्य है। उन्होंने कहा कि किसी भी शुभ कार्य को अच्छी भावना से आरंभ करने का प्रतिफल यह रहता है कि उन कार्यो की पूर्ति के लिए दैविय शक्तियां अपना आर्शीवाद और सहयोग अपर्ति करती है। यही कारण है कि मां दुर्गा लंगर समिति द्वारा आरंभ किया गया साप्ताहिक भण्डारा अब प्रतिदिन के लंगर में परिवर्तित हो गया है। इस अवसर पर लंगर समिति के सदस्यों ने कहा कि उनके द्वारा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों व तीमारदारो के लिए अब प्रतिदिन शुद्ध व वैष्णव भोजन दोपहर को उपलब्ध करवाया जाएगा।
उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने जांची भोजन की प्रक्रिया
दोपहर 12 : 30 बजे यह लंगर आरंभ होगा और तैयार किए गए भोजन के समाप्त होने तक इसे वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन व बिलासपुर के निवासियों का उन्हें भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जिसके चलते प्रतिदिन चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व उनके तीमारदारों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में अगर इसी प्रकार से कर्मचारियों व बिलासपुर वासियों का सहयोग प्राप्त होता रहा तो मरीजो व उनके तीमारदारों के लिए दोपहर के भोजन के अतिरिक्त रात्रि भोजन व सुबह के नाश्ते की भी व्यवस्था आरंभ की जाएगी। समिति सदस्यों ने लोगों से आहवान किया कि धर्मार्थ महायज्ञ में वे अधिक से अधिक अपनी आहूतियां अर्पित करें ताकि सुचारू रूप से लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा सके। इस अवसर पर मां दुर्गा लंगर समिति अध्यक्ष ललित डोगरा, प्रधान गंगा राम वर्मा, सचिव महेन्द्र लाल, कानूनी सलाहकार राजेन्द्र रांटा, कोषाध्यक्ष सुंदर लाल डोगरा, अधिवक्ता होशियार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वी.के चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डा. सतीश के अतिरिक्त समिति के सदस्य, चिकित्सालय का स्टाफ व गणमान्य व्यक्ति व मरीजों के तीमारदार उपस्थित रहे।


