डीएवी स्कूल बिलासपुर में एलकेजी से पांचवीं तक की कक्षाओं का वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
डीएवी स्कूल बिलासपुर में एलकेजी से पांचवीं तक की कक्षाओं का वार्षिक पारितोषिक समारोह मनाया गया। इस अवसर पर बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया मुख्य अतिथि रहे और स्कूल के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपनी भूमिका अदा की। मुख्य अतिथि ने कहा कि भाग दौड़ की दुनिया में अभिभावकों को बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए ताकि आत्मीयता बढ़े। उन्होंने कहा कि बच्चों के पहले गुरू माता पिता ही होते हैं। उन्होंने बच्चों व माता पिताओं को अपने देश के प्रति सदभावना रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को मोबाइल का कम इस्तेमाल करने को कहा तथा हमारे देश को स्वच्छ बनाने में बच्चों की भूमिका के बारे में बताया। कार्यक्रम शिव बंदना के साथ शुरु हुआ ।

देश भक्ति व समाजिक कुरीतियों को प्रहार करती रंगारग प्रस्तुतियां बच्चों ने की प्रस्तुत
इसके बाद देश भक्ति व समाजिक कुरीतियों को प्रहार करती कई रंगारग प्रस्तुतियां बच्चों के द्वारा प्रस्तुत की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य महेन्द्र ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया व अतिथियों व अभिभावकों को पिछले वर्ष की उपलब्ध्यिों से अवगत करवाया। शिक्षा में मेधावी बच्चों व खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिां प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । अन्त में मुख्य अतिथि ने शिक्षा में मेधावी बच्चों व खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिां प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई दी । कार्यक्रम में स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने बढ-चढ कर भाग लिया । बच्चों के अभिभावकों ने भी कार्यक्रम को बहुत सराहा।

