• Thu. Jan 29th, 2026

मुख्यमंत्री ने की स्कूली छात्र के परिवार को तीन लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा

Byjanadmin

Nov 1, 2018

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंगलवार को सोलन के नजदीक एक नेपाली युवक द्वारा 12 वर्षीय विद्यार्थी नागेश कुमार के अपहरण और बाद में उसकी हत्या किए जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने आज नागेश के पिता भगत राम से दूरभाष पर बात कर परिवार का हौसला बढ़ाया। जय राम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुःखद् एवं दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और एक मासूम की निर्मम हत्या से वह व्यक्तिगत तौर पर आहत हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश के लोग उनके साथ हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की ओर से शोक संतप्त परिवार को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *