जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
वन्य प्राणी संरक्षण में जुटी एक संस्था की शिकायत पर वन विभाग व पुलिस की टीम ने बिलासपुर शहर में एक साथ कई पंसारियों की दुकानों में दबिश दी। दो पंसारियों के कब्जे से वन्य प्राणियों के अंग बरामद हुए। देशभर में वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अभियान छेड़ने वाले दीपक कुमार ने बताया उन्होंने बिलासपुर शहर के चेतना चौक तथा डियारा में स्थित पंसारी की दुकान में जानवरों के अंग मांगे। इस पर पंसारी भी इन्हें देने के लिए तैयार हो गया। इसके बाद वन विभाग व पुलिस टीम ने दुकान में दबिश दी तो जानवरों के कई अंग बरामद हुए। इसके बाद उन्होंने साथियों के साथ बस स्टैंड के सामने पंसारी की दुकान में जानवरों के अंग मांगे। यहां भी पंसारी देने को तैयार हो गया। उसके कब्जे से भी जानवरों के अंग बरामद हुए। इनमें हाथीदांत भी शामिल है।
बिलासपुर के डीएफओ सरोज भाई पटेल ने कहा सूचना मिलने के बाद टीम पंसारियों की दुकानों में दबिश देने के लिए गई थी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा टीम ने पुलिस सुरक्षा मागी थी। इस पर पुलिस को मौके पर भेज दिया था।

