• Sat. Jan 31st, 2026

प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी: निक्का राम पटियाल

Byjanadmin

Nov 3, 2018


जनवक्ता ब्यूरो बिलासपुर
आम आदमी पार्टी हिमाचल के संयोजक निक्का राम पटियाल ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश को भारी भरकम कर्ज में डुबो दिया है। आंकठ भ्रष्टाचार में डूबे ये दोनो राजनीतिक दल हर बार जनता को मूर्ख इसलिए बनाने में सफल हो जाते हैं कि इनके अलावा प्रदेश में कोई विकल्प नहीं बचता है लेकिन अब प्रदेश को सुशासन और ईमानदार सरकार देने के लिए आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प है। इससे पहले नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में शनिवार को आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त राज्य संयोजक निक्का राम पटियाल का भव्य स्वागत किया गया। दिल्ली से आ रहे निक्का राम के इंतजार में सुबह से लोग मंदिर परिसर में जुटना शुरू हो गए थे। नए राज्य संयोजक के बिलासपुर पहुंचने पर उनका आम आदमी पार्टी के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। पटियाल ने कहा कि पिछले 70 सालों ने भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी प्रदेश को लूटने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि इन दोनो दलों के भ्र्रष्टाचार से लोग तंग आ चुके हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी निरंतर सुशासन की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी लोक सभा चुनावों में हिमाचल में आम आदमी पार्टी चारों सीटों पर न सिर्फ अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी बल्कि विजयी पताका फहराएगी। उन्होंने कहा कि योग्य प्रत्याशियों के लिए सर्वे हो रहे हैं तथा हर जिले में आम आदमी पार्टी संगठन व अध्यक्ष तैनात किए जा चुके हैं तथा शीघ्र ही शेष कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। निक्का राम पटियाल ने कहा कि वे शीघ्र ही प्रदेश का दौरा करेंगे तथा कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करेंगे। बिलासपुर में उनके साथ सह संयोजक,पूर्णेंद्र मोहनकश्यप, अनूप केसरी, सुरेश, निर्मल शर्मा, सुरजीत, भगवंत, भरत ठाकुर, अमर सिंह चौधरी, डा. टीपी पांडेय, आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *