इस वर्ष भी वे दीपावली का त्यौहार अपने घर में मनाएंगे
अपने मित्रों शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मंत्रणा करेंगे
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने तीन दिवसीय बिलासपुर दौरे के दौरान आज भी विजयपुर पहुंच गए । जाहिर है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वे दीपावली का त्यौहार अपने घर में मनाएंगे । इस अवसर पर अपने मित्रों शुभचिंतकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मंत्रणा करेंगे। बिलासपुर पहुंचने से पूर्व नड्डा उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर मल्लिका ने अन्य परिवार के सदस्यों के साथ माता नैना देवी के मंदिर में जाकर मां के दर्शन किए और आशीर्वाद प्राप्त किया ।

इस अवसर पर नैना देवी पुजारी समिति ने उन्हें सम्मानित भी किया । मंदिर न्यास के अध्यक्ष तथा एसडीएम नैना देवी अनिल चौहान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

