जुब्बल कोटखाई के विधायक और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने आज जुब्बल क्षेत्र की सारी व कोट कायना पंचायतो के सारी, मगावटा और सन्तोषीनगर गांव का दौरा किया और वहां की जन समस्याओं को सुना और मौका पर ही जन समस्याओं के निपटारे के लिए अधिकारियों को आदेश जारी किए ।
नरेंद्र बरागटा ने कहा कि खड़ा पत्थर पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि क्षेत्र के युवाओं को उनके घरद्वार के निकट रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का खड़ा पत्थर को पर्यटन की दृष्टि से सर्किट घोषित करने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने खड़ा पत्थर टॉप पर बनने वाले हेलीपैड की साईट का भी निरीक्षण किया।
बरागटा ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के सभी क्षेत्रों का समान विकास करने के लिए वचनबद्ध है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की है।
इसके उपरान्त बरागटा तथा लोक निर्माण व अन्य सम्बन्धित विभागों के साथ हाटकोटी मार्ग पर पट्टी ढांग जहां गत माह भारी वर्षा के कारण चट्टाने सड़क पर आ गई थी। उन्होंने अधिकारियों को सड़क के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात नरेंद्र बरागटा ने झलटार और सतानड्डी गांवों का दौरा किया जन समस्याओं को सुना।
उमेश शर्मा ने कहा कि नरेंद्र बरागटा का यह दौरा विधानसभा क्षेत्र में विकास को एक नई दिशा देने का प्रयास मात्र है। और इस दौरे में नरेन्द्र बरागटा ने लाखों रु की लागत से बनने वाली सड़कों और पेयजल योजनाओं की घोषणा की। भाजपा सरकार द्वारा आने वाले समय में भी सरकार की ओर से विकासात्मक योजनाएं और जन समस्याओं की सुनवाई की जाएगी।

