• Thu. Jan 29th, 2026

विधानसभा सत्र के प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

Byjanadmin

Nov 24, 2018


आपदा से निपटने की पूर्व तैयारी को लेकर बैठक
तपोवन निवासियों के स्थायी वाहन पास बनाने का होगा प्रयास
26 को धर्मशाला आएगी केंद्रीय अंतर मत्रालयी टीम
बरसात में हुए नुकसान का लेगी जायजा

जनवक्ता ब्यूरो धर्मशाला

धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में 10 से 15 दिसम्बर तक चलने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त संदीप कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय सम्मेलन कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल भी मौजूद रहे। सहायक आयुक्त कुलबीर राणा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों और विधानसभा सदस्यों के ठहरने संबन्धी प्रबंधों का जायजा लिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने बिजली-पानी, साफ-सफाई, यातायात एवं पार्किंग की सही व्यवस्था एवं सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित बनाने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, सिचाई एवं जनस्वास्थ्य, पर्यटन, स्वास्थ्य, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, अग्निश्मन एवं जिला सूचना इत्यादि सहित अन्य विभागों से जुड़े तमाम प्रबंधों की भी समीक्षा की एवं सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभागों से जुड़ी सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने के निर्देश दिये ।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को धर्मशाला नगर निगम प्रशासन का सहयोग लेकर विधानसभा सत्र के दौरान तपोवन एवं आसपास के स्थायी निवासियों के लिए स्थायी वाहन पास बनाने की दिशा में प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि इससे वहां के स्थायी बाशिंदों को दिक्कतों से निजात मिलेगी और हर बार पास बनवाने से भी छुटकारा मिलेगा। गौरतलब है कि तपोवन विधानसभा सत्र के दौरान जोरावर स्टेडियम से आगे वाहन ले जाने के लिए विशेष पास की जरूरत होती है, जिसे हर बार पुलिस द्वारा बनाया जाता है।

जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने सर्दियों के दौरान जिला में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने शनिवार को धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी हिमपात व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की।
संदीप कुमार ने पूर्व तैयारी के तौर पर हिमपात वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सामान्यतः जिला का बड़ा एवं छोटा भंगाल क्षेत्र व मैकलोडगंज क्षेत्र हिमपात से प्रभावित होता है। इन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडारण और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरी मशीनरी तैयार रखी गई है।
उन्होंने लोगों से किसी आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर 1077, 108, 101 अथवा 100 पर संपर्क करने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी विभागों को ‘स्नो मैन्यूल’ के अनुरूप अपने दायित्वों के निर्वहन को कहा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल सहित विभिन्न विभागांे के अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि इस वर्ष मानसून के दौरान भारी बरसात से जिला में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय अंतर मंत्रालयी टीम 26 नवंबर को धर्मशाला आएगी। उन्होंने इसे लेकर शनिवार को धर्मशाला में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा अधिकारियों को अपने अपने विभागों से जुड़े नुकसान की संबंधित निदेशालय को भेजी रिपोर्ट प्रशासन के साथ सांझा करने को कहा।
उन्होंने कहा कि यह टीम प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के अलावा 26 नवंबर सायं धर्मशाला में जिला प्रशासन के साथ बैठक करेगी। टीम 27 नवंबर को प्रातः पालमपुर में सौरभ वन विहार का दौरा कर नुकसान का जायजा भी लेगी।
.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *