
जनवक्ता ब्यूरो सोलन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि हमें अपने मेलों, उत्सवों एवं त्यौहारों को समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के प्रचार-प्रसार का माध्यम बनाना होगा। डाॅ. सैजल गत सांय विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत तोप की बेड़ के बोहच गांव में आयोजित तीन दिवसीय जय श्री ब्रिजेश्वर देवता मेला के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। डा. सैजल ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के समय में भी हमारे प्रदेश में मेलों, उत्सवों एवं त्यौहारों में क्षेत्र विशेष के लोग एकत्र होकर एकता की भावना के साथ आयोजन को सफल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में पारम्परिक माध्यमों के प्रयोग से जहां अधिक से अधिक लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पंहुचाई जा सकती है वहीं योजनाओं के कार्यान्वयन को लोक हित में अधिक कारगर बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा सकता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने लोक परम्पराओं को सहेज कर रखने तथा सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी जन-जन तक पंहुचाने का सभी से आग्रह किया। उन्हांेने कहा कि इन आयोजनों की परम्परा को आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है ताकि सभी सामाजिक भेदभाव एवं द्वेष से दूर रहकर तथा एकजुट होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। डा. सैजल ने इस अवसर पर सभी को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के समग्र कल्याण को नई दिशा प्रदान कर रही है। प्रदेश सरकार के पहले ही बजट में 30 नई विकासपरक योजनाएं आरंभ की गई हैं। हिमाचल के संतुलित विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल में 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं स्वीकृत करवाई हैं। उन्होंने सभी को मेले की बधाई देते हुए आग्रह किया कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि मनलोग में आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने, क्षेत्र में एम्बुलेंस मार्ग का निर्माण करने, आवश्यकतानुसार हैंडपम्प स्थापित करने तथा कूहल निर्मित करने के लिए प्राक्कलन मिलते ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने मेला समिति बोहच को अपनी एच्छिक निधि से 21,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की। डा. सैजल ने इस अवसर पर दंगल व कबड्डी के विजेताओं को सम्मानित भी किया। कबड्डी के महिला वर्ग में राजकीय डिग्री महाविद्यालय की टीम विजयी रही। कहलोग की टीम उप विजेता रही। पुरूष वर्ग में बोहच की टीम विजेता तथा फ्रैंड्स क्लब की टीम उप विजेता रही। राजकीय डिग्री महाविद्यालय की कविता को श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। सोलन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप ने गत 10 माह में सोलन में हुए विकास का ब्यौरा प्रस्तुत किया। ग्राम पंचायत तोप की बेड़ की प्रधान मधु ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया। सोलन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आंनद, जिला परिषद सदस्य कुमारी शीला, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, राज्य परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, ग्राम पंचायत कोट के पूर्व उप प्रधान जोगेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत तोप की बेहड़ की प्रधान मधु ठाकुर, उप प्रधान कर्म दत्त, बीडीसी सदस्य मंजू गौड़, मेला समिति के प्रधान केशवा राम, सचिव गणेश दत्त, खण्ड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा, अन्य विभागों के अधिकारी, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तथा स्थानीय निवासी इस अवसर पर उपस्थित थे।
