
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
श्री बाबा नाहर सिंह श्रमिक टैक्सी ऑपरेटर यूनियन बिलासपुर द्वारा खाली पानी की प्लास्टिक की बोतलें तथा अन्य प्लास्टिक वेस्ट को एकत्रित कर नगर परिषद के अधिकारी उमेश गौतम को सौंपी। शहर को साफ र ाने तथा सुंदर र ाने के लिए टैक्सी आपरेटर पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने जिला में जागरुकता लाने के उद्देश्य से च पा पार्क में एक कलाकृति का निर्माण खाली प्लास्टिक की बोतलों से करने का निर्णय लिया था। इसी कड़ी में स्थानीय यूनियन ने भी इस कार्य मे अपना सहयोग करते हुए खाली पानी की बोतलें आज इस कलाकृति के लिए दान दी। और यह सुनिश्चित किया कि सभी गाडिय़ों में एक-एक कूड़ादान रखा जाएगा तथा उस कूड़े का सही स्थान पर निष्पादन किया जाएगा इस मौके पर यूनियन के प्रधान सुरेंदर कुमार, उपप्रधान अनीश ठाकुर, चैयरमेन रमेश चंद, सचिव भारत भूषण, राजेश कुमार, गुलशन कुमार, शक्ति कुमार, रणजीत सिंह, मुश्ताक मोह मद, राजेश कुमार, जोगिंदर सिंह, राजेन्द्र कुमार, सोहेल , सिकंदर अली, शुभम कुमार, सूरज प्रकाश, महेश कुमार सहित भारी सं या में सदस्य उपस्थित थे।
