
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
खारसी में शनिवार को व्यापार मंडल के चुनाव करवाए गए। जिसमें सर्व समति से भीम सिंह चौहान को प्रधान चुना गया । शेष कार्यकारिणी में भागीरथ गिरधारी को उप प्रधान, चमन लाल सचिव, दीपक ठाकुर महासचिव, हेमराज कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार मोनू सभा सलाहकार, जबकि कार्यकारिणी में अरूण कुमार, नरेश कुमार, धर्मपाल, पिस्तु राम, हरीश पाठक, सत्यनंद, घनश्याम शर्मा, व मनोज कुमार को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। बैठक में सर्वस मति से हर माह की पांच तारीख को बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया।
