• Thu. Jan 29th, 2026

बीबीएन की अंजनी चंदेल को मिस इंडिया एलिगेंट अवार्ड

Byjanadmin

Nov 27, 2018

भोजिया डेंटल कालेज में बीडीएस की कर रही पढ़ाई

महिला सशक्तिकरण की दिशा में करेंगी कार्य

जनवक्ता ब्यूरो बददी
दून वि.स के औद्योगिक क्षेत्र मानपुरा की बेटी अंजनी चंदेल ने हिमाचल का नाम किया रोशन । यह प्रतियोगिता ग्लोबल इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन ने करवाई। इस प्रतियोगिता में उसे ग्लोबल मिस इंडिया एशिया मिस एलिगेंट 2018 का खिताब मिला । इस प्रतियोगिता में देशभर से 53 सुंदरियों ने भाग लिया, जिसमें बददी तहसील के बेली दयोड के मनदीप सिंह चंदेल की बेटी अंजनी ने यह मुकाम हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले चंडीगढ़ में 5 सित बर को ऑडिशन लिए गए थे जहां से अंजनी को मिस इंडिया के लिए चयनित किया गया। यह प्रतियोगिता दिल्ली में 20 नव बर से 24 नव बर तक आयोजित की गई । जहां युवतियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं से गुजरना पड़ा जहां सभी युवतियों में से अंजनी को टॉप 20 में चयनित किया गया । प्रतियोगिता को बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु , डा.अंकित कातयाल और मिसेज वर्ल्ड वाइड कीर्ति मिश्रा ने जज की भूमिका अदा किया । इस प्रतियोगिता के दौरान उन्हें हिमाचल की पहली आर्मी ऑफिसर रिता गांगवानी ने सर्टिफिकेट देकर स मानित किया । अंजनी वर्तमान में भोजिया डेंटल कालेज एवं अस्पताल बद्दी से दंत चिकित्सा बीडीसी की तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। टॉप ट्वेंटी में सिलेक्ट होने के बाद उनसे सवाल पूछा गया कि वह यह प्रतियोगिता जीतकर क्या करना चाहती । उन्होंने बताया कि अगर वह यह प्रतियोगिता जीतेगी तो वह अन्य महिलाओं और युवतियों को आगे बढऩे के लिए जागरूक और प्रोत्साहित करेंगी तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाएगी । इस सोच को देखते हुए उन्हें मिस एलगेंट मिस इंडिया एशिया 2018 का खिताब दिया गया। यह मुकाम हासिल करने का श्रेय वह अपने माता-पिता और अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को देती है जिन्होंने हमेशा उसे आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वह आगे भी ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने प्रदेश ओर देश का नाम रोशन करेंगी। उसने अपने ट्रेनर एली शर्मा को धन्यवाद दिया जिन्होंने सभी लडकियों को आगे बढऩे के लिए यह प्लैटफार्म दिया। बीबीएन के मनदीप सिंह चंदेल की बेटी ने अपने माता-पिता ओर परिवार सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *