
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
तीसरे प्री जनमंच का आयोजन पुराना वन विश्राम गृह मल्होट में किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धनी तथा पपलोआ के लोगों ने भाग लिया। सहायक आयुक्त एवं विकास खण्ड अधिकारी झण्डूता विकास शर्मा ने इस अवसर पर लोगों से आहवान किया कि आमजन जन मंच कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक से संख्या में 2 दिसम्बर को आयोजित किए जाने वाले कलोल पंचायत के जनमंच कार्यक्रम में भाग ले तथा अपनी शिकायतों व समस्याओं को जनमंच कार्यक्रम में प्रसतुत करें। उन्होंने कहा कि प्री जनमंच कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉ. सास्वत शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशक्षिण सस्थान बरठीं कुलदीप चड्डा, तहसील कल्याण अधिकारी अर्जुन शर्मा, भू संरक्षक से कृषि प्रसार अधिकारी मदन धीमान, कृषि विषय वाद विशेषज्ञ अधिकारी अशोक कुमार, प्रसार अधिकारी उद्योग दकेश्वर ठाकुर, स्वास्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा, निरीक्षक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति कंवलप्रीत कौर, उद्यान प्रसार अधिकारी राज कुमार ने मौके पर अपने विभागों से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को देकर जागरूक किया । इस अवसर पर कृषि, राजस्व, बागवानी, पंचायती राज विभाग स्वास्थ्य, लोक निर्माण, आई पी एच विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग विद्युत, तकनीकी शिक्षा, सी डी पी ओ, पशुपालन विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारियों वे कर्मचारियों ने प्री जनमंच कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर नायव तहसीलदार रमेश धीमान, जिला परिषद सदस्य वीना चंदेल, एस डी ओ आई पी एच सुरेश, प्रधान धनी जय नंद, प्रधान पपलोआ प्रोमिला, उपप्रधान सोहन लाल, विभागों के अधिकारियों सहित पंचायत सचिवों व कर्मचारी उपस्थित रहे।
