
जनवक्ता ब्यूरो शिमला
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से शिमला में जिला मंडी के बल्हघाटी में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संबंधित किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के समर्थन को लेकर गठित बल्ह विकास मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओक-ओवर में उन्हें बल्ह के किसानों द्वारा एयरपोर्ट के निर्माण हेतु सौंपे गए दस्तावेजों को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को सौंपा।
इस मौके पर बल्ह विकास मंच के पदाधिकारियों ने हवाई अड्डे की जद में आने वाले किसानों द्वारा हाल ही में सौंपे गए अपनी भूमि के दस्तावेज, ग्राम पंचायतों द्वारा दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र, जनप्रतिनिधियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा हवाई अड्डे के निर्माण हेतु समर्थन पत्र मुख्यमंत्री के हवाले किए।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि किसानों ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट तथा जनहित और क्षेत्र के विकास में सामुहिक रूप से अपनी-अपनी भूमि के दस्तावेज सौंपने का फैसला लिया है। बल्ह विकास मंच के पदाधिकारियों ने भरोसा जताया कि राज्य सरकार भविष्य में किसानों के जीवन यापन और उचित विस्थापन के लिए समुचित कदम उठाएगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों के इस फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए। देश, प्रदेश और समाज की तरक्की व खुशहाली के लिए किसानों ने हमेशा आगे बढ़कर योगदान दिया है। बल्ह में प्रस्तावित इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में किसानों तथा बल्ह विकास मंच के सहयोग तथा योगदान को हमेशा सराहा जाएगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि इसएयरपोर्ट के बनने से प्रदेश के विकास में चार चांद लगेंगे तथा देश की सुरक्षा के लिए भी यह हवाई पट्टी अति महत्वपूर्ण साबित होगी। प्रतिनिधिमंडल में बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा, मुख्य सलाहकार राजेंद्र सेन, उपाध्यक्ष दिवान चौधरी, महासचिव सोहन लाल वालिया, प्रैस सचिव कपिल सिंह सेन व अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
