सभी गाडियां वजन के हिसाब से अपनी ढुलाई करेंगी
नियमों की अवेहलना करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही
जनवक्ता ब्यूरो बददी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला की की सभी छोटी यूनियनों की बैठक निमंत्रण पैलेस में दून टैंपो यूनियन के प्रधान जय पाल व उपप्रधान गुरदेव मैहता की अध्यक्षता में स पन्न हुइ जिसमें क्षेत्र की एक दर्जन से ज्यादा यूनियनों ने हिस्सा लिया । बैठक में सर्व-सहमति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में कार्य कर रही सभी छोटी गाडियों की यूनियनें ऐस, फोर्स, मैक्सिको, देव भूमि, शेर हिमाचल, महाराजा सेवा सोसाइटी, जिला समाज सेवा सोसाइटी,जय बाबा मा ान शाह, नीलकंठ पिकअप यूनियन, महालक्ष्मी सेवा सोसाइटी, दून सेवा सोसाइटी , दी बजरंग सेवा सोसाइटी, गुरू कृपा, जय बजरंग सोसाइटी, व देव भूमि सेवा सोशल सोसाइटी के प्रधानों ने हिस्सा लिया । बैठक में सर्व-सहमति से यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र की सभी यूनियनें अब नए बैनर के तले यानि दून सेवा सोसाइटी के अधीन कार्य करेंगी। इसके अलावा नई यूनियनों में अशोका ले लैंड, पिकअप व फोर्स, टाटा ऐस, मेक्सिममो की एक ही पुकार होगी व भविष्य में कोई भी यूनियन नहीं खुलेगी। बैठक में स त निर्देश दिए गये कि अगर कोई भी यूनियन भविष्य में झगड़ा करेगी या नियमों की अवेहलना करेगी तो उनके खिलाफ स त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी यूनियनों का प्रधान एक ही होगा व सभी यूनियनें दून टैंपो यूनियन के बैनर तले कार्य करेगी जबकि सभी यूनियनें मिलकर एक कमेटी का गठन करेगी जिसकी प्रतिलिफि दून टैंपो यूनियन के कार्यालय में दी जाएगी। अगर कोई यूनियन नियमों की अवेहलना करेगी तो दून टैंपो यूनियन प्रधान को उसे बर्खास्त करने का अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि सभी यूनियनें 5 जनवरी तक अपनी कमेटियों का गठन कर लें। अध्यक्ष जयपाल ने बताया कि हमने आपस का टकराव समाप्त कर यह निर्णल लिया कि अब हर यूनियन वजन के अनुसार काम करेंगी और बाहर से आकर यहां कार्य कर रही यूनियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसके अलावा तालमेल कमेटी बनाकर हर गंभीर मुददे पर चर्चा होगी और सबको समान काम मिलेगा ताकि टं्रासपोर्ट समाज का भला हो सके।
इस मौके पर टैंपो यूनियन उपप्रधान गुरदेव मैहता, कोषाध्यक्ष छज्जु राम, चेयरमैन चंाद चौधरी व तरसेम चौधरी, भूतपूर्व महासचिव प्रवीण शर्मा,ऐस यूनियन की तरफ से मोहन सिंह, मैक्सिममो की तरफ से राम लाल, देव भूमि की तरफ से गुरमेल सिंह, शेरे हिमाचल यूनियन की तरफ से परमजीत सिंह, बलजीत ङ्क्षसह, राम कुमार, लखविंद्र, अजमेर सिंह ,नील कंठ यूनियन की तरफ से संजीब कुमार, छज्जु राम , गुरदेव ठाकुर बुरांवाला जयराम हररायपुर, गुरदेव ठाकुर बुरांवाला, रिंकु पलांखवाला, रिंकु बटेड़, प्यारा ढ़ेला, धर्मपाल मखनुमाजरा, तीर्थ चक्कां समेत अनेक लोग उपस्थ्ति थे।

