• Fri. Jan 30th, 2026

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस खाई में गिरी दो की मौत 25 घायल

Byjanadmin

Dec 26, 2018


K

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने अस्पताल में जाकर पूछा घायलों का कुशल क्षेम

तीन गंभीर घायलों को पीजीआई रेफर किया

घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चल रहा इलाज

उपायुक्त ने अस्पताल पहुंच कर लिया व्यवस्था का जायजा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने किया पीजीआई को अलर्ट बिलासपुर में की उपायुक्त से बात

जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस बुधवार देर शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हुए हैं यह नालागढ़ डिपू की यह बस जय नगर रूट पर जा रही थी । घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्र अस्पताल बिलासपुर में भर्ती करवाया गया है । गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह बस जैसे ही जामली से 2 किलोमीटर आगे पहुंची कि सड़क से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । बस हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की मौत क्षेत्रीय अस्पताल में हुई है । हादसे के उपरांत अंधेरा होने के कारण घायलों को सड़क तक पहुंचाने में लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार अपने दलबल सहित घटनास्थल की ओर रवाना हुए। वहां जाकर उन्होंने सारी व्यवस्था को देखा । स्वारघाट से एसडीएम अनिल चौहान भी मौके पर पहुंचे थे । इसके अलावा पुलिस और 108 की टीम भी लोगों के साथ घायलों को बाहर निकालने में मदद करती रही । हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है । उधर नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर, सदर के विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल तथा घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग के अलावा हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने इस दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। रणधीर शर्मा ने देर रात क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर जाकर घायलों का कुशल क्षेम पूछा उपायुक्त बिलासपुर विवेक भाटिया ने क्षेत्रीय अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन को घायलों की उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश नड्डा ने भी इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीजीआई को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए अलर्ट कर दिया है उन्होंने देर रात बिलासपुर में उपायुक्त विवेक भाटिया से बात की और राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *