घायलों के सभी परिजनों को अपने हाथों से खिला या खाना
जनवक्ता डैस्क बिलासपुर
बिलासपुर जिले के जामली में हुई बस दुर्घटना में जहां 25 लोग घायल हुए थे उनमें से तीन को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया था । ऐसे में 22 घायलों का इलाज बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहा था। उनके साथ आए परिजन जहां इस हादसे से सहमे हुए थे वहीं उन्हें रात के समय कुछ भी नहीं मिल रहा था। ऐसे में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर उनके लिए वरदान साबित हुए। बंबर ठाकुर ने ना केवल अस्पताल के निकट कैंटीन खुलवाइ पर खाना बनाने और खिलाने में भी पूरी मदद की । बंबर ठाकुर स्वयं अपने हाथों से खाना डाल पर घायलों के परिजनों के पास ले जा रहे थे । इसके अलावा उन्होंने कई परिजनों को पानी और चाय भी बना कर पिलाई। गौर रहे बंबर ठाकुर जनसेवा के लिए कितने उत्सुक रहते हैं कि कुछ वर्ष पहले रहिया के पास हुई बस दुर्घटना में जब बस गोविंद सागर झील के पानी में चली गई थी तो उस समय भी बंबर ठाकुर ने झील के पानी में कूदकर कुछ जाने बचाई थी। बम्बर की इस सेवा के लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं।


