बीबीएनडीए इंडोर स्टेडियम का भी शीघ्र होगा लोकापर्ण
सरकारी भूमि पर झुग्गियां बनाने वाले खदेडे जाएंगे
जनवक्ता ब्यूरो बद्दी
बद्दी बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण के मु य कार्यकारी अधिकारी के.सी. चमन ने बताया कि बी.बी.एन.डी.ए. इस क्षेत्र के विकास के लिए नई -नई योजनाएं भविष्य में ला रहा है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण कदम लो कोस्ट हाउंसिंग स्कीम है। क्षेत्र को झुग्गी रहित बनाने के लिए बी.बी.एन.डी.ए. लो कोस्ट हाउसिंग स्कीम ला रहा है जिसके लिए बुधवार को बी.बी.एन.डी.ए. कार्यालय में खुला दरवार भी लगाया गया । जिसमें झुग्गी धारकों को मात्र फर्द व तदीमा लेकर आना है व उन्हें मौके पर ही बिना फीस के एन.ओ.सी. जारी कर दी गई। इसके अलावा बददी बरोटीवाला औद्योगिक क्षेत्रों की जीवन रेखा कहे जाने वाले बददी सनसिटि मार्ग जो कि अगस्त की बाढ़ में ध्वस्त हो गया था को चार माह में पूरा कर लिया जाएगा व इस मार्ग पर बन रहा इंडोर स्टेडियम भी शीघ्र लोकार्पित कर दिया जाएगा ताकि क्षेत्र के लोगों को मनोरंजन का साधन मिल सके। वहीं बददी साई-सनसिटि मार्ग पर बनाए बीस फैक्ट्री आऊटलेट भी जल्द चालू किए जाएंगे। के.सी चमन ने मीडीया से बातचीत में आगे बताया कि आगामी वित वर्ष में बी.बी.एन.डी.ए. बी.बी.एन. क्षेत्र की औद्योगिक अधो संरचना पर 76 करोड़ रूपया खर्च करेगी। सी.ई.ओ. ने बताया कि बददी में ट्रेड सैंटर का काम भी जल्द पूरा होगा व क्षेत्र को गंदगी मुक्त करने के लिए सभी उद्योगों को सी.ई.टी.पी. से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर झुग्गियां व खोखे लगाकर जो लोग पैसा इक्_ा कर रहे हैं उन पर जल्द कार्यवाही होगी वहीं क्षेत्र को जाम मुक्त करने के लिए बददी बरोटीवाला नालागढ की सडक़ों में पड़े हुए खड्डों को भरेगा व नए स्लिप रोड़ निकाले जाएंगे । उन्हेांने बेतरकीब ढंग से लगी सोलर लाईटों जिनकी बैटरियां चोरी हो चुकी है के बारे में बताया कि भविष्य में सुरक्षित स्थानों पर ही सोलर लाईटें लगाई जाएगी व विभाग सोलर लाईटों बजाए हाई मास्ट लाईटों को महत्व देगा । उन्हेांने बताया कि एक दर्जन के करीब हाई मास्ट लाईटें बी.बी.एन. क्षेत्र में लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल्द नदी पर लगाए जा रहे अल्टरनेट पुल का कार्य भी जोरों से चला हुआ है। इस मौके पर डिप्टी सी.ई.ओ. सुधीर शर्मा, ए.टी.पी. गणेश लाल, एक्सियन विश्नदास भी उपस्थित थे।

