किराए पर श्रमिकों को मिलेंगे गंदगी मुक्त 1250 मकान
औद्योगिक क्षेत्र बददी को झुग्गी मुक्त बनाने के प्रयास शुरु
जनवक्ता ब्यूरो बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला और नालागढ़ को झुग्गी-झोंपड़ी मुक्त बनाने की दिशा में सरकार के निर्देशों पर बीबीएन विकास प्राधिकरण द्वारा आरंभ किए गए प्रयास सार्थक होते दिख रहे हैं। बुधवार को खुले दरबार में 43 भूमि मालिकों को उनकी भूमि पर कम लागत के मकान बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। इस भूमि पर 1250 मकान बनाए जा सकेंगे और इनमें करीब सात हजार प्रवासी मजदूरों के रहने की व्यवस्था होगी। बता दें कि बीबीएन क्षेत्र में हजारों की तादात में झुग्गी-झोंपडिय़ां बनी हुई हैं, इनमें कुछ सरकारी भूमि पर कब्जा करके बनाई गई हैं और अधिकतर निजी भूमि पर हैं, जिनसे भूमि मालिक हर माह तय किराया वसूलते हैं। लेकिन अब यदि प्रशासन के प्रयास सफल रहे तो बीबीएन जल्द ही झुग्गी-झोंपड़ी मुक्त औद्योगिक क्षेत्र बन सकता है। प्राधिकरण ने इसके लिए गंभीरता से प्रयास भी शुरू कर दिए हैं। बुधवार को बीबीएनडीए कार्यालय के प्रांगण में खुला दरबार आयोजित किया गया। इस खुले दरबार के आयोजित होने की कई दिन पहले ही घोषणा कर दी गई थी और कहा गया था कि अपनी भूमि पर कम लागत के मकान बनाने के इच्छुक भूमि मालिकों को तुरंत अनापत्ति प्रमाणपत्र और स्वीकृति प्रदान की जाएगी। इसका नतीजा यह हुआ कि खुले दरबार में कई भूमि मालिक पहुंचे और उन्होंने कम लागत के मकान बनाने के लिए आवेदन किया। इसके लिए किसानों से किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली गई। बीबीएनडीए के सीईओ आईएएस कल्याण चंद चमन ने बताया कि बुधवार को 43 भूमि मालिकों को उनकी भूमि पर कम लागत के मकान बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इन स्वीकृत स्थानों पर लगभग 1250 कम लागत के मकान बनाए जा सकेंगे, जिनमें करीब सात हजार मजदूर वर्ग के लोगों को रहने की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे बीबीएन में सरकारी व निजी क्षेत्र में बनी झुग्गियों को हटाने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा ताकि बीबीएन को झुग्गी-झोंपड़ी मुक्त बनाया जा सके। केसी चमन ने बताया कि भूमि मालिक को बीबीएनडीए से स्वीकृति मिलने के बाद उन्हें बैंक से भी आसानी से ऋण मिल सकेगा और प्राधिकरण के निर्धारित मापदंडों के अनुसार वहां कम लागत के मकान बना कर वह स्थाई आय भी प्राप्त करने लगेंगे। इस मौके पर अतिरिक्त सीईओ सुधीर शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बलविंद्र ने उठाया था मुददा-लो कास्ट हाऊसिंग का मुददा जिला भाजपा सचिव व किसान नेता बलविंद्र ठाकुर ने गत दिनों बीबीएनडीए की मीटींग में उठाया जिस पर विभाग ने कार्यवाही की है। ठाकुर ने कहा था बीबीएन को मजदूर हमारे देश समाज का अभिन्न अंग है और इनके बगैर गुजारा नहीं लेकिन इसका रहन सहन ठीक होना चाहिए। उन्होने कहा कि किसान झुग्गी की बजाय पक्के मकान बनाने का तैयार है बशर्ते बगैर किसी फीस व बिना किसी दिक्कत के ये नक्शे पास हो। उन्होन इस संदर्भ में त्वरित कार्यवाही करने के लिए बीबीएन विकास प्राधिकरण के सीईओ व उनकी टीम की सराहना की है और आग्रह किया है कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहने चाहिए ताकि आम आदमी व किसान को महसूस हो कि जयराम सरकार वाकई ही आम आदमी की सरकार है।

