• Thu. Jan 29th, 2026

प्रधानमंत्री की रैली के लिए सरकार ने सत्ता और प्रशासन का दुरूपयोग किया : बालक राम

Byjanadmin

Dec 28, 2018

अधिकांश बसों को रैली के लिए समर्पित कर दिया जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिलासपुर जिले के महा सचिव, व सैनिक समिति अध्याक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा रिटायर्ड ने जारी व्यान मे कहा है कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए सरकार ने सत्ता और प्रशासन का दुरूपयोग किया वह जग ज़ाहिर है। पूरे हिमाचल प्रदेश की परिवहन व्यवस्था ही चरमरा गई, अधिकांश बसों को रैली के लिए समर्पित कर दिया जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जिन सैनिकों ने छुट्टी काट कर वापिस अपनी ड्यूटी पर जाना था उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ा । उन्होंने कहा कि अगर यह रैली न की जाती औऱ इस
रैली के लिए ख़र्च किये गये पैसे को सही तरीक़े से इस्तेमाल किया जाता तो कई विकास कार्य करवाए जा सकते थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का किसी राज्य में जा कर वहाँ जनता की परेशानियों को जानने का अवसर प्राप्त होता है। प्रत्येक नेता का यह दायित्व भी बनता है कि वह जन मानुष से जुड़ कर सही स्थित का आँकलन भी करे। परन्तु आज के हालात व रैलियों की वास्तविक स्थिति से पूर्ण रूप से भिन्न हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी संसाधनों का जिस प्रकार से सत्ता में बैठे नेतागण दुरूपयोग कर रहे हैं, उसे देख कर ह्रदय तड़प उठता है। हमारा राष्ट्र के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री से एक ही प्रश्न है कि 27 दिसम्बर 2018 को आयोजित रैली के मायने क्या हैं? इस रैली के आयोजन में कितना ख़र्च हुआ व उस ख़र्च को कान उठाये गा। हिमाचल सरकार जनता का पैसा अपने राजनैतिक फ़ायदे के लिए ख़र्च कर रही है, वह पैसा किस के ख़ून पसीने की कमाई है? प्रधानमंत्री महोदय दिल्ली के अपने निवास से किसी भी अन्य स्थान तक जाते हैं तो उस में ही करोड़ों रूपये ख़र्च हो चुके होते हैं… वह भी जनता के ख़ून पसीने की ही कमाई होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सता के नशे में चूर है, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ व उन के समानता के अधिकारों का हनन भी कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमालयन सैनिक रेजिमेंट की मांग, पुरानी पेंशन नीति लागू करना तथा युवाओं के लिए कोई भी रोजगार नीति का निर्माण न करना जैसे अहम मुद्दे हैं जिन पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि
घोषणाओ व जुमलों से सरकारें चलाने से कुछ नहीं होगा। जनता के लिए आवश्यकता है विकास की, रोज़गार की, स्वास्थ्य सुविधाओं की, शिक्षा की, सुरक्षा की जिस के लिए आवश्यकता है धरातल पर काम करने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *