• Thu. Jan 29th, 2026

राहुल को मिला एक्सीलेंस टैस्ट अवार्डं

Byjanadmin

Dec 28, 2018


जनवक्ता ब्यूरो बददी
लेजेंड्स मार्शल आर्ट्स अकादेमी बद्दी द्वारा आयोजित कलर बेल्ट टेस्ट में बददी के अनेक तायक्वोंडो खिलाडिय़ों ने भाग लिया और तीन घंटो की परीक्षा के बाद अकेडमी की ओर से सभी पास हुए प्रतिभागियों को सेक्रेटरी समीर कुमार द्वारा एडवांस बेल्ट प्रदान किये गए। इस बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता में लेजेंड्स मार्शल आर्ट के संचालक ममता कुँवर द्वारा राहुल सिंह को एक्सीलेंस टैस्ट अवार्ड, मनमोहन सिंह को बेस्ट टैस्ट अवार्ड व आरव चौधरी को गुड टैस्ट अवार्ड से स मानित किया गया। ममता कुंवर ने बताया कि ताइक्वांडो में बेल्ट टेस्ट का बहुत महत्व है। कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक परीक्षाओं में सफल होने के बाद बेल्ट मिलती है। सबसे पहले व्हाइट बेल्ट से इसकी शुरुआत होती है। इसके बाद यलो, येलो-वन, ग्रीन, ग्रीन-वन, ब्लू, ब्लू-वन, रेड व रेड-वन बेल्ट हासिल करने के बाद ब्लैक बेल्ट की परीक्षा होती है। इसका एक कोर्स होता है, जिसमें शारीरिक रूप से पारंगत होना अनिवार्य होता है। और फिर इस परीक्षा में सफल होने के बाद ब्लैक बेल्ट प्राप्त होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *