• Thu. Jan 29th, 2026

‘जन आभार रैली’ की अपार सफलता के लिए मुख्यमंत्री ने कहा ‘थैंक्यू हिमाचल’

Byjanadmin

Dec 28, 2018

जय राम ठाकुर ने कहा कि ‘मैं रैली में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह को देखकर बहुत प्रसन्न हूं

जनवक्ता ब्यूरो शिमला
वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में वीरवार को धर्मशाला में आयोजित मैगा ‘जन आभार रैली’ की बड़े पैमाने पर सफलता के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महारैली की शोभा बढ़ाने तथा बहुमूल्य विचारों के लिए उनका दिल की गहराईयों से आभार व्यक्त किया है, वहीं मुख्यमंत्री ने रैली में आए सभी लाभार्थियों, आम लोगों सहित समस्त हितधारकों का भी धन्यवाद किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि ‘मैं रैली में इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह को देखकर बहुत प्रसन्न हूं। पुलिस मैदान तथा इसके आस-पास दूर-दूर तक केवल जन सैलाब नज़र आ रहा था और लोग जहां प्रधानमंत्री को सुनने के लिए उत्सुक दिखाई दे रहे थे, वहीं राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को लेकर भी उत्साहित नज़र आए। राज्य के कोने-कोने से आए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने जन आभार रैली को महारैली बना दिया। मैं सभी लाभार्थियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हॅूं।’ मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमण्डल के सभी सहयोगियों, सांसदों, भाजपा विधायकों तथा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और ईमानदार प्रयासों के कारण हमारी सरकार ने एक वर्ष के दौरान जो उपलब्धियां हासिल की हैं, आज हम उन्हें प्रदेश की जनता के समक्ष गर्व के साथ गिनाने में सफल हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के दौरान राज्य की जनता को बेहतर शासन और प्रशासन प्रदान करने की दिशा में हर संभव प्रयास किए गए। लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए जिस मेहनत और लग्न से आप सभी ने प्रयास किए हैं, मैं भविष्य में भी आप सभी से इसी प्रकार की अपेक्षा करता हूं ताकि हम आने वाले कार्यकाल को और अधिक उपलब्धियों के साथ मना सके।जय राम ठाकुर ने इस मैगा रैली के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि लोग रैली स्थल पर प्रातःकाल से आने शुरू हो गए थे, और जिस प्रकार से लोगों की आवाजाही की व्यवस्था बनाई गई, उसके लिए प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रैली स्थल तथा इसके आस-पास छोटी सी भी चूक की भी शिकायत नहीं आई, जिससे किसी को असुविधा पहुंची।मुख्यमंत्री ने सरकार को राज्य के लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि विकास के कार्यों के निष्पादन तथा जन कल्याणकारी नीतियों का लाभ पात्र लोगों तक समयबद्ध पहुंचाने में स्थानीय लोगों की फीडबैक और समर्थन अति आवश्यक है और इसके बिना कोई भी शासन व प्रशासन लक्ष्यों को हासिल नहीं कर सकता। उन्होंने लोगों से भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपील की है ताकि हमारी सरकार हिमाचल प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ विकसित राज्य बनाने की परिकल्पना को साकार कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *