• Thu. Jan 29th, 2026

डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू कर 9000 बच्चों को प्रतिवर्ष दिया ₹10000 वजीफा: धूमल

Byjanadmin

Dec 28, 2018

पूर्व मुख्यमंत्री ने समीरपुर हाई स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में नवाजे होनहार

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
भाजपा की पूर्व प्रदेश सरकार में डॉ भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना शुरू कर हर वर्ष 9000 बच्चों को 10000 रुपये दिए थे। पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने समीरपुर हाई स्कूल कब वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों व बच्चों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि होनहार व कुछ हासिल करने का जज्बा रखने वाले बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने में मदद की है। इस छात्रवृत्ति के साथ कुछ बच्चों ने अपनी डिग्री तो हासिल की और साथ में परिवार की मदद भी की। प्रो० धूमल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य हमेशा जागरूक करने वाला होना चाहिए। इनके साथ उन्होंने नशे के बढ़ते जाल से सचेत करते हुए बच्चों, अध्यापको व अभिभावकों को कहा कि आज भारत पर अगर कोई सबसे बड़ा खतरा है तो वह परमाणु हमले का नहीं बल्कि युवा पीढ़ी का नशे में फंस कर बर्बाद होने का है। यदि युवा पीढ़ी नशे की लत में डूब गई तो देश खत्म हो जाएगा। इसलिए सबको समाजिक दायित्व समझते हुए एक जुट हो कर इस बुराई के खात्मे के लिए आगे आना चाहिए। पूर्व सीएम ने होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश ठाकुर, प्रधान गथानीया, स्कूली बच्चे, प्रधानाचार्य, प्रबन्धन, अभिभावक सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *