
जनवक्ता ब्यूरो बददी
12वीं जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन के के बलाजम पब्लिक स्कूल सोलन में आयोजित किया गया। जिसमें जिला भर से सौ से अधिक खिलाडियों में हिस्सा लिया। फलाईंग ड्रैगन मार्शल आर्ट अकैडमी बद्दी के खिलाडियों ने उत्कष्र्ट प्रर्दशन करते हुए एक गोल्ड मैडल, छ: सिल्वर मैडल तथा एक ब्रान्ज मैडल जीत कर बीबीएन का नाम रोशन किया है। पारस वर्मा ने जहां गोल्ड मैडल पर कब्जा किया वहीं दीव्या वर्मा, प्राची शर्मा, आयुशी शर्मा, दक्ष सिंह और हर्षत साहू ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया। फलाईंग ड्रैगन मार्शल आर्ट अकैडमी के कोच जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम द्वारा इस प्रतियोगिता में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया। तथा हमारे सारे खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में अच्छी पोजिशन हासिल की है। अब यह गोल्ड मैडलिस्ट तथा सिल्वर मैडलिस्ट सभी खिलाडी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखायेंगे।
