हमीरपुर लोकसभा सीट से कोई टिकट फाइनल नही
इस बयान से बम्बर ठाकुर समर्थकों के चेहरे खिले
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर में बस हादसे में घायलो का हाल चाल पूछने जिला अस्पताल पधारे पूर्व मुख्यमंत्री तथा अर्की के विधायक वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर से यू टर्न लिया है या फिर उन अभी अफवाहों पर रोक लगा दी है जिनमें कुछ समय से हमीरपुर जिला के सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा के सुपुत्र को संसदीय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार होने की बात कही जा रही थी | उन्होने पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी तक ऐसा कोई भी निर्णय पार्टी द्वारा नहीं लिया गया है और सही समय आने पर ही इसकी घोषणा पार्टी हाईकमान से चर्चा के बाद होगी | इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके समर्थक भी उपस्थित थे | पूर्व मुख्यमंत्री की इस घोषणा से बंबर ठाकुर और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई कियूं कि बंबर ठाकुर पिछले कुछ माह से सारे संसदीय चुनाव क्षेत्र में ज़ोर शोर से सक्रिय रहते हुए सभी विधानसभा हलकों का दौरा ही नहीं बल्कि जलसे- जलूस करके कांग्रेस के पक्ष में डट कर प्रचार –प्रसार करते पाये गए हैं | पूर्व मुख्यमंत्री की राणा के पक्ष में की गई घोषणा के बाद बंबर ठाकुर के समर्थकों में भारी निराशा ब्याप्त हो गई थी जो अब एकाएक खुशी में बदल गई है | बंबर ठाकुर के समर्थकों का मानना है कि बंबर ठाकुर कांग्रेस पार्टी के एक सश्क्त उम्मीद्वार हैं और वे पिछले काफी समय से पूरी गंभीरता से फील्ड में कार्यरत हैं |

