भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव रामसिंह ने दी जानकारी
पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेमकुमार धूमल होंगे मुख्यातिथि
जनवक्ता डेस्क , बिलासपुर< हिमाचल प्रदेश राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवम भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव और अब राष्ट्रीय पेंशनर्ज महांसघ के राज्य अध्यक्ष रामसिंह ने कहा है कि प्रदेश भर के कर्मचारी और पेंशनर्ज की मांग पर भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ की एक आवश्यक बैठक नव वर्ष में 20 जनवरी को बिलासपुर में आयोजित होगी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेमकुमार धूमल मुख्यातिथि होंगे | रामसिंह ने कहा कि प्रदेश में कर्मचारियों और पेंशनर्ज कि कुल संख्या सात लाख से अधिक है जिसे प्रदेश की आबादी का बहुत बड़ा भाग होने के कारण सभी सरकारें उनके नेताओं को सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती देकर उनका मान-सम्मान ही नहीं बल्कि उनके महत्वपूर्ण रोल का लाभ उठाती रही हैं | | उन्होने कहा कि सरकार चलाने से लेकर सरकार बनाने तक इस सबसे बड़े और महत्वपूर्ण वर्ग का विशेष योगदान होता है | इसलिए इस वर्ग की अनदेखी किसी भी सरकार के लिए शुभ और सुखद नहीं मानी जा सकती है | रामसिंह ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनर्ज की 4-9-14 वर्ष का सेवा लाभ दिये जाने , सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कांट्रेक्ट कर्मचारियों को तीन वर्ष पूरा करने के तुरंत बाद पक्का करने , आजादी के बाद से वर्ष 2003 तक दी जाने वाली पेंशन सुविधा को बहाल करने , 65,70,75 आयु पूरा करने पर क्रमश्या 5,10 और 15 प्रतिशत की पेंशन बढ़ौतरी देने , सभी अल्पकाल और आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी घोषित करने , प्रदेश में सभी विभागों में खाली पड़े पदों को समाप्त करने की बजाए उन पर पढे- लिखे युवक- युवतियों को नौकरी देकर भरने , सरकारी धन को बड़े ठेकेदारों को लुटाने वाली नौकरियों में ठेका प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने , राजनैतिक आधार पर नौकरी से बर्खास्त कर्मचारी नेताओं को बहाल करने , जिन कर्मचारियों की हत्याएं हुई हैं उनके हत्यारों को सजा दिये जाने के लिए उचित कदम उठाने और उनके परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नियमित नौकरी देने और पेंशनर्ज के पिछले पाँच वर्षों से अधिक समय से रुके पड़े चिकित्सा बिलों का भुगतान करने और कर्मचारी संघों से वार्ताएं करके उनकी समस्याएँ सुलझाने आदि विषयों पर चर्चा करने के लिए इस आवश्यक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर के सभी जिलों से पेंशनर्ज और अन्य वर्ग भाग लेंगे | इस बैठक में वह सभी उचित कदम भी उठाए जाएँगे जिनसे प्रदेश के चारों संसदीय सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित की जा सके |

