• Wed. Jan 28th, 2026

सौंदर्य प्रतियोगिता आत्मविश्वास व अनुशासन पैदा करती हैं :ऋचा वर्मा

Byjanadmin

Dec 29, 2018

बिलासपुर की नॉशीन बनी मिस हिमाचल 2018

जनवक्ता ब्यूरो हमीरपुर
प्रतियोगिता आत्मविश्वास और अनुशासन पैदा करती हैं यह शब्द उपायुक्त रिचा वर्मा ने यहां बसंत रिसोर्ट में मीडिया विजन द्धारा आयोजित मिस हिमाचल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कहे। उन्होंने प्रतियोगिता के विजेताओं का इनाम देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए केंद्रित परिश्रम आवष्यक है। इस। राज्य सौंदर्य प्रतियोगिता में बिलासपुर की नॉशीन को मिस हिमाचल 2018 के खिताब से नवाजा गया।

ज्वालामुखी की दीपा कुमारी दूसरे व बिलासपुर की आरूशी तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रतियोगिता के मिसेज हिमाचल संस्करण में हमीरपुर की मोनिका प्रथम व घुमारवीं की शिवाली धीमान दूसरे स्थान पर रही।
K
हमीरपुर के विशाल शर्मा मिस्टर हिमाचल, अनुराग भारदवाज दूसरे व आफताब तीसरे स्थान पर रहे। उपायुक्त डाक्टर ऋचा वर्मा ने विजेताओं को आयोजकों द्वारा तय किये 40 हजार रूपए के चैक भी दिए। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्तरों पर एक लाख रूपए की राशि के पुरस्कार दिए गए। मिस हिमाचल चुनी गई नॉशीन को 10 हजार रूपए का चेक दिया गया जबकि उपविजेताओं का क्रमश पांच, तीन और दो हजार रूपए के इनाम से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *