आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के राजपुरा में चल रहे कार्यों के बारे में भी बात रखी
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश सरकार की वार्षिक प्लानिंग की बैठक में कल जब सभी विधायकों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों के बारे में नई योजनाओं के बारे में बजट का प्रावधान मांगा वहीं पर प्रदेश के पूर्व मंत्री व श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राम लाल ठाकुर ने भी अलग अलग योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में बजट की मांग की। रात के करीब आठ बजे जब राम लाल ठाकुर को इस प्लानिंग की बैठक में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के राजपुरा में चल रहे कार्यों के बारे में भी बात रखी, की इस संस्थान का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। साथ ही राम लाल ठाकुर में बड़े प्रभावशाली तरीके से राजपुरा में चल रहे पशुपालन विभाग के फार्म को बदलने के लिए बिरोजा फैक्टरी रघुनाथपुरा में साथ बनाई गई गत्ता फैक्टरी में शिफ़्ट करने की भी वकालत की। राम लाल ठाकुर ने कहा कि इस फार्म को रघुनाथपुरा में बन्द पड़ी गत्ता फैक्टरी में बदला जाए, क्योंकि वहां राजपुरा में एम्स बन रहा है और उन्होंने कहा कि इस गत्ता फैक्टरी की जगह करीब करीब सत्ताइस बीघा के आस पास है और रघुनाथपुरा पंचायत में ही करीब सरकार के पास 56 बीघा के पास घासनी भी है, पानी की व्यवस्था गोविंद सागर से की जा सकती है या फिर बिरोज़ा फैक्टरी से ही पानी की व्यवस्था हो सकती है। इसके साथ ही साथ लगते गांव मानमां में भी कई सौ सरकारी भूमि उपलब्ध है वहां से भी इन गायों को चारा उपलब्ध को सकेगा। राम लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने भी यह मजूरी दे दी थी। इस प्लानिंग की बैठक में राम लाल ठाकुर ने जब इस फार्म के बारे में पक्ष दृढ़ता से रखा तो अंततः प्रदेश सरकार ने भी इस फार्म को रघुनाथपुरा में तबदील करने की अनुमति दे दी और खुद प्रदेश सरकार के वन मंत्री में कहा कि यह बिरोज़ा फैक्टरी के साथ वाली जमीन जो कि गट्टा फैक्टरी की है वह इस फार्म को दे दी जायेगी यह जानकारी जिला कांग्रेस महासचिव संदीप सांख्यान ने दी

