क्षेत्रीय अस्पताल में घायलों का हाल जानते हुए विधायक रामलाल ठाकुर
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
रविवार को नैना देवी क्षेत्र के विधायक तथा पूर्व मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर बिलासपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में जाकर जामली बस हादसे के घायलों का कुशल क्षेम पूछा तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। विधायक ने घायलों का हालचाल जाना और गंभीर रूप से घायल को दस -दस हजार और सामान्य रूप से घायलों को पांच -पांच हज़ार रुपये की धनराशि प्रदान की। इस मौके पर ग्राम पंचायत मैहथी के उप प्रधान श्याम लाल चौधरी मौजूद रहे।

