• Thu. Jan 29th, 2026

अपनी ज़िम्मेदारी को पूरे समर्पण और ईमानदारी से निभाऊंगा : रामलाल ठाकुर

Byjanadmin

Dec 30, 2018

ग्राम पंचायत खरकड़ी के गांव कनफारा, में जन समस्याएं सुनी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विधायक राम लाल ठाकुर ने आज ग्राम पंचायत खरकड़ी के गांव कनफारा, में जन समस्याएं सुनी। लोगों ने बैंड बाजों के साथ के अपने चहेते विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय जनता ने अपनी कई समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया। राम लाल ठाकुर ने मौके पर ही कई समस्याओं को निवारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। लोगों से रूबरू होते हुए विधायक ने कहा कि मैं अपनी ज़िम्मेदारी को पूरे समर्पण और ईमानदारी से निभाऊंगा। ग्राम पंचायत खरकड़ी में तीन सड़कें खरकड़ी से भटेड़, भटेड़ से कनफारा, और संपर्क सड़क खाल टिब्बा, को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाने के लिए सरकार से अनुरोध किया है, तथा इन सभी सड़कों के केस वन विभाग की मंजूरी हेतू भेजे जा चुके हैं ,जल्दी ही इन सड़कों के निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। ग्राम पंचायत खरकड़ी में लिंक रोड़ बालियांसिद्ध के लिए 2 लाख, लिंक रोड़ बावड़ी से दातू के घर तक के लिए 25 हजार, वेरीवाला से चिल्ट टिब्बा भटेड़ के लिए 90 हजार, पीपलवाला से गुज्जर बस्ती बैंखू, कनफारा के लिए 80 हजार, की राशि विधायक निधी से जारी की। नैना देवी जी कॉलेज और आईटीआई की ईमारत का कार्य भी जल्दी ही शुरू हो जाएगा।इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन अमरजीत सिंह बंग्गा, जिला परिषद सदस्य मस्त राम ठाकुर, जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के महासचिव प्रदीप शर्मा, स्थानीय ग्राम पंचायत खरकड़ी के प्रधान सूबेदार अशोक कुमार ठाकुर, राम लाल शास्त्री, नंदकिशोर, श्याम लाल गर्ग, बली मोहम्मद, देवराज, आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *