• Thu. Jan 29th, 2026

बमसन में जहां लोगों ने दी ज़मीन वहां तक पहुंचाई सड़क: धूमल

Byjanadmin

Dec 30, 2018

कक्कड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रख बमसन को किया है विकसित

जनवक्ता ब्यूरो , हमीरपुर
बमसन को कोई क्षेत्र ऐसा नहीं बचा जहां पर लोगों ने ज़मीन दी हो और हमने वहां सड़क नहीं पहुंचाई हो। बमसन के कक्कड़ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने अपने सम्बोधन में यह बात कही। पूर्व सीएम ने इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये योग आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की बहुत प्रसंशा भी की और होनहार बच्चों को पुरष्कृत भी किया।
प्रो० धूमल ने कहा कि कई बार सुविधाओं के अभाव में बहुत से लोग अपने क्षेत्र से पलायन करके अन्यत्र चले जाते हैं। कोई समय था जब बमसन क्षेत्र की गिनती दुर्गम स्थानों में की जाती थी। हालांकि कक्कड़ से गुब्बर तक छोटी कच्ची सड़क पहुंचती थी मगर बमसन के अधिकतर गांवों तक केवल एक व्यक्ति की चलने का रास्ता होता था। भाजपा की पूर्व प्रदेश सरकारों में बमसन को विकास की राह पर हमने चलाया था। सड़क शिक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए हमने बमसन का विकास किया है। इस क्षेत्र के लोगों को हमने सुविधाएं दीं हैं ।
‌ प्रो० धूमल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों का प्रदर्शन और संख्या देख कर आज ख़ुशी होती है कि हमने 2008 में बेटी है अनमोल जैसी योजना चलाई थी। महिला सशक्तिकरण को हमने पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में महिलाओं के लिए 50% सीटें आरक्षित की थी, लेकिन महिलाओं ने और भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और वह 60% सीटों पर चुनाव जीत के आई थीं।
‌प्रो० धूमल ने शिक्षा के लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र प्रमाण पत्र प्राप्त कर लेना या नौकरी प्राप्त कर लेना शिक्षित होना नहीं है। साक्षर होने और शिक्षित होने में बहुत फर्क होता है। जीवन में किसी भी समय किसी भी तरह की परिस्थिति का सामना करने योग्य बनना ही शिक्षित होना है।
‌प्रो० धूमल ने बच्चों अध्यापकों व अभिभावकों को नशे के बढ़ते खतरे से सचेत करते हुए कहा कि बच्चे यदि नशे के चंगुल में एक बार फंस गए तो उनका जीवन तो बर्बाद होगा ही साथ में देश का भविष्य भी खतरे में पड़ जायेगा। एक-एक हज़ार करोड़ के ड्रग्स पकड़े जा रहे हैं, व्यापक पैमाने पर भारत की युवा पीढ़ी को नशे में डूबाने की साजिश रची जा रही। कुछ सौदागर पैसों के लालच में इस साजिश का हिस्सा बन नौजवान पीढ़ी को डूबाने के लिए नशा बांट रहे हैं। नशे के दानव से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए अध्यापकों, अभिभावकों के साथ समाज के हर वर्ग को आगे आ कर चौकस रह कर बच्चों को नशे से दूर रखना होगा तथा नशे के सौदागरों को भगाना होगा।
‌इस अवसर पर प्रधान ज्योति ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर सहित स्कूली बच्चे, शिक्षक, प्रबन्धन, अभिभावक व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *