
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
जिला सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ बिलासपुर (जिला फेडरेशन) के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनावों में महेन्द्र पाल रतवान का निर्विरोध चयन किया गया। चैदह सदस्यीय सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ के लिए उपाध्यक्ष पद के लिए कैप्टन गंगा राम को चुना गया। इस अवसर पर महेन्द्र पाल रतवान ने अपनी प्राथमिकताओं के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में लगभग 1 करोड़ रूपए के घाटे में चल रहे जिला सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ को घाटे से उभार कर लाभ की स्थित में लाना उनकी प्रथम प्रयास रहेगा जिसके लिए वे जिला सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ ने रोजगार के अवसरो का सृजन करने के अतिरिक्त नए कार्यों को भी जोड़ने का प्रयास करेगें ताकि युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके और जिला सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ की आय में भी वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर विधायक सदर सुभाष ठाकुर, विधायक घुमारवीं राजेन्द्र गर्ग, पूर्व विधायक श्री नैना देवी जी एवं मुख्य पार्टी प्रवक्ता रणधीर शर्मा, सहकारी बैंक प्रतिनिधि एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, जिला सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ के निदेशक एच.पी कौशल, शंकर दास कौंडल, एम.पी चैपड़ा, जागिर सिंह मैहता, रणजीत सिंह कश्यप, राज कुमार कौशल, रूप लाल ठाकुर, खजाना राम, रशम सिंह चंदेल, भण्डारू राम, रक्षा कपिल, पूर्व राष्ट्र कार्यकारिणी किसान मोर्चा सदस्य रोशन ठाकुर, युवा मोर्चा जिला सचिव राकेश ठाकुर, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विकास भारद्वाज, हर्ष मेहता, पवन ठाकुर, के अतिरिक्त कृषि उपज मण्डी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
