वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया ! इस समारोह में पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की ! इस मौके पर विद्यालय के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा मुख्यतिथि के हाथो स्कूल के मेधावी बच्चो को सम्मानित करवाया गया ! स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और यह बताया की वर्ष 1939 में इस विद्यालय का शुभारम्भ हुआ तब यह विद्यालय केवल पांचवी कक्षा तक था जिसके बाद वर्ष 1952 में इस विद्यालय को मिडिल का दर्जा मिला जिसके बाद वर्ष 1959 में इस विद्यालय को हाई स्कुल तथा वर्ष 1994 में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का दर्जा मिला जिसके बाद वर्ष 2018 में इस पाठशाला को मुख्यमंत्री आदर्श विद्यालय का दर्जा प्राप्त हुआ ! इसके अलावा इस विद्यालय में एसएमसी के सहयोग से विद्यालय में एसएमएस सेवा शुरू की गई है जिसके माध्यम से छात्रों के अभिभावकों को रोजाना एसएमएस करने उनके बच्चे की रिपोर्ट भेजी जा रही है ! इस रिपोर्ट में होम वर्क के साथ साथ हाजरी और दिन भर की गतिविधियों की रिपोर्ट भेजी जा रही है जिसके बाद से बच्चो में काफी सुधार आया है और उनके अभिभावकों का विद्यालय प्रबंधन के साथ भी संपर्क बना है ! इस मौके पर विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों में कक्षा छ से गौरी , मानसी व अनुभव कक्षा सात से सुनाक्षी , पायल व राहुल कक्षा आठ से सिमरन , नीतिका व शिवानी कक्षा 9 से पल्लवी , दीपिका व मोहित कक्षा दस से अभिषेक , मोनिका व दीक्षित कक्षा +1 आर्ट्स से सुनैना , संगीता व प्रियंका कॉमर्स से ज्योति , आकाश व यशवंत साइंस से नेहा , जयदेव व प्रिया +2 आर्ट्स से शुभम ठाकुर , शुभम शर्मा व अभिषेक कॉमर्स से कामिनी देवी , कामिनी शर्मा व ज्योति साइंस से अंकिता , अमित व मोनिका ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ! एनएसएस में बेस्ट स्वयंसेवी का खिताब राहुल व सपना , यूथ लीडरशिप में राहुल व सुनैना के अलावा एनएसएस एनसीसी व अन्य अनेक गतिविधियों में भाग लेने वाले अनेक छात्रों को मुख्यतिथि के हाथो सम्मानित करवाया गया !

