छह जनवरी को बिलासपुर के परिधि गृह में होगा आयोजन
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
सर्वदलीय भाखड़ा विस्थापित समिति बिलासपुर ने निर्णय लिया है कि आगामी छह जनवरी को बिलासपुर के परिधि गृह में होने जा रही बैठक में विस्थापितों के हित के लिए काम करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करेगी। यह जानकारी समिति के महामंत्री पंडित जयकुमार ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इन समाजसेवियों में ओपी गर्ग, पुरुषोत्तम शर्मा, अमरजीत पँवार, कुलदीप सिंह, ओ पी मेहता, कृष्णा चौहान , ओंकार कौशल , नन्द लाल कोंडल , सोहन लाल कोंडल , नगर पार्षद नरेन्द्र पंडित, राम भरोसा , रसीद (कैलू ) , अमरसिंह कोंडल और जगदीश कोंडल शामिल हैं। जयकुमार ने सभी विस्थापितों से इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि छह जनवरी रविवार को शाम तीन बजे बिलासपुर नगर के परिधि गृह में एक बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है। जिसमें समारोह पूर्वक इन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन महानुभावों ने भाखड़ा विस्थापितों को न्याय प्राप्त करने के लिए बिलासपुर नगर के विस्थापित परिवारों से घर घर जाकर संपर्क बनाने और अब तक सभी सरकारों द्वारा उनसे किए गए अन्यायों को समाप्त करने के लिए विवरण एकत्रित करने के कठिन कार्य को सम्पन्न किया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए चुनी गई सम्मान समारोह उपसमिति ने वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है ।

