प्रधानमंत्री की रैली में कुर्सियां भरने के लिए लोगो को आने जाने के किराये के साथ साथ सहूलियतें दी गई
बैंको को भी पत्र लिख विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले लोगो को प्रधानमंत्री की रैली में आने को कहा गया
जनवक्ता ब्यूरो देहरा
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देहरा में कांग्रेस के सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक और बतौर संसदीय टिकट के दावेदार बम्बर ठाकुर ने आज देहरा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा पहली मर्तवा हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री की रैली में कुर्सियां भरने के लिए लोगो को आने जाने के किराये के साथ साथ सहूलियतें दी गई। यहाँ तक कि बैंको को भी पत्र लिख विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले लोगो को प्रधानमंत्री की रैली में आने को कहा गया ताकि पंडाल की कुर्सियां खाली न रहे । उन्होंने कहा सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी दस साल सांसद महोदय क्यों नहीं ले पाए इस पर कड़ा संज्ञान क्यों आज भी मामला कागजो तक सिमित हो कर रह गया है। बम्बर ठाकुर इन दिनों देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर लोगो से घर घर जा मिल रहे है। उनके सेंकडो समर्थक देहरा व नजदीकी विधासभा क्षेत्र में है। बम्बर ठाकुर ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार तो लोगो की समझ से उतर ही चुकी है इधर प्रदेश की जयराम सरकार जनता की भावनाओ की कसौटी से परे है । प्रदेश में पिछले कामो को छोड़ नया कुछ नहीं कर पाए। ठाकुर ने कहा फिर जश्न क्यों । क्यों भारी भरकम राशि व्यर्थ खर्च की । यही राशि एक सौ गरीब परिवारों के आशियाने (घर )बनाने के काम लाते । ,ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य तो ठीक लेकिन उनके वजीर अनुभवहीन है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक विशाल रैली का आयोजन देहरा में किया जा रहा है ताकि प्रदेश सरकार की असफलता का लोगो को बताया जा सके । उन्होंने कहा कि देश में राहुल गाँधी की सरकार आने वाली है। अपनी लोक सभा की संभावित टिकट पर बोले यह हाई कमांड तय करती है में तो बतौर कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार में जूटा हु । इस मौके पर जय प्रकाश वालिया , सुनील कश्यप , नीटू वालिया , पंकज सहित काफी लोग उपस्थित थे ।

