• Thu. Jan 29th, 2026

जल्द ही होगा देहरा में एक विशाल रैली का आयोजन : बम्बर ठाकुर

Byjanadmin

Jan 4, 2019

प्रधानमंत्री की रैली में कुर्सियां भरने के लिए लोगो को आने जाने के किराये के साथ साथ सहूलियतें दी गई

बैंको को भी पत्र लिख विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले लोगो को प्रधानमंत्री की रैली में आने को कहा गया

जनवक्ता ब्यूरो देहरा
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र देहरा में कांग्रेस के सदर बिलासपुर के पूर्व विधायक और बतौर संसदीय टिकट के दावेदार बम्बर ठाकुर ने आज देहरा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि इतिहास में ऐसा पहली मर्तवा हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री की रैली में कुर्सियां भरने के लिए लोगो को आने जाने के किराये के साथ साथ सहूलियतें दी गई। यहाँ तक कि बैंको को भी पत्र लिख विभिन्न योजनाओं के तहत कर्ज लेने वाले लोगो को प्रधानमंत्री की रैली में आने को कहा गया ताकि पंडाल की कुर्सियां खाली न रहे । उन्होंने कहा सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी दस साल सांसद महोदय क्यों नहीं ले पाए इस पर कड़ा संज्ञान क्यों आज भी मामला कागजो तक सिमित हो कर रह गया है। बम्बर ठाकुर इन दिनों देहरा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर लोगो से घर घर जा मिल रहे है। उनके सेंकडो समर्थक देहरा व नजदीकी विधासभा क्षेत्र में है। बम्बर ठाकुर ने कहा कि मोदी की केंद्र सरकार तो लोगो की समझ से उतर ही चुकी है इधर प्रदेश की जयराम सरकार जनता की भावनाओ की कसौटी से परे है । प्रदेश में पिछले कामो को छोड़ नया कुछ नहीं कर पाए। ठाकुर ने कहा फिर जश्न क्यों । क्यों भारी भरकम राशि व्यर्थ खर्च की । यही राशि एक सौ गरीब परिवारों के आशियाने (घर )बनाने के काम लाते । ,ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य तो ठीक लेकिन उनके वजीर अनुभवहीन है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक विशाल रैली का आयोजन देहरा में किया जा रहा है ताकि प्रदेश सरकार की असफलता का लोगो को बताया जा सके । उन्होंने कहा कि देश में राहुल गाँधी की सरकार आने वाली है। अपनी लोक सभा की संभावित टिकट पर बोले यह हाई कमांड तय करती है में तो बतौर कार्यकर्ता पार्टी के प्रचार में जूटा हु । इस मौके पर जय प्रकाश वालिया , सुनील कश्यप , नीटू वालिया , पंकज सहित काफी लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *