• Thu. Jan 29th, 2026

एनएमओपीएस के बैनर तले जंतर मंतर पर क्रमिक अनशन

Byjanadmin

Jan 30, 2019

हिमाचल के प्रत्येक जिले से सैकड़ों साथियों ने लिया भाग

संघर्ष समिति के अध्यक्ष शशि शर्मा एवं राज्य महासचिव भरत शर्मा की अध्यक्षता

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

एनएमओपीएस के बैनर तले जंतर मंतर पर विजय कुमार बंधु जी की अध्यक्षता में हिमाचल के प्रत्येक जिले से सैकड़ों साथियों ने संघर्ष समिति के अध्यक्ष शशि शर्मा एवं राज्य महासचिव भरत शर्मा की अध्यक्षता में क्रमिक अनशन में भाग लिया। जिसमें प्रत्येक जिले के अध्यक्षों ने अपने विचार रखे जिसमें राजेंद्र मन्हास जिला कांगड़ा , प्रदीप ठाकुर जिला मंडी , राकेश कुमार हमीरपुर , शिमला से नारायण हिमराल व राज्य उपाध्यक्ष नित्यानंद शदाट एवं बिलासपुर के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश योजना समिति अध्यक्ष विजेंद्र कुमार वर्धन ने अपने विचार रखे । मुख्य प्रवक्ता कुशाल शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पेंशन हक है लेकर रहेंगे। डॉक्टर संजीव गुलेरिया ने कहा अगर केंद्र सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो हिमाचल में भी सरकार का विरोध होगा इसका नतीजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा । अंत में विजय कुमार बंधु ने कहा कि 28 जनवरी से जारी क्रमिक अनशन का तीसरा दिन का है जिसमें हिमाचल प्रदेश समेत झारखण्ड , बिहार राजस्थान उड़ीसा आदि विभिन्न राज्यों के कर्मचारियीं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें 1 फरवरी से पहले कोई आश्वासन नहीं देती है तो अगली रननीति बनाई जाएगी जिसमें एनएमओपीएस के मुख्य सलाहकार एवं हिमाचल प्रदेश के राज्य अध्यक्ष नरेश ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *